अन्यअमरावती

आत्महत्या मामले में 5 नामजद

फिनले मिल कर्मी ने बहीरम में लगाई थी फांसी

* शिरजगांव थाने में दर्ज हुआ मामला
चांदूर बाजार/दि.20– अचलपुर स्थित फिनले मिल में मजदूर रहने वाले युवक की आत्महत्या मामले में शिरजगांव कस्बा पुलिस द्बारा 5 लोगों के खिलाफ जालसाजी करते हुए आत्महत्या हेतु प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई राहुल दखने नामक मृतक मजदूर की पत्नी द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर की गई है.
पुलिस सूत्रों द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक अचलपुर के समरसपुरा में रहने वाले राहुल दखने (36) ने विगत 5 अप्रैल को शिरजगांव पुलिस थाना क्षेत्र के बहीरम परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. करीब 3 वर्ष पहले संदेश धाकडे व अंकुश धाकडे (दोनो सावली बु. निवासी), शशी (पूर्णा निवासी) तथा संदीप तंतरपाले व स्वप्निल जावरकर (अचलपुर निवासी) ने आकर्षक रिटर्न देने का लालच देते हुए राहुल दखने से निवेश करने हेतु रकम मांगी थी. उस समय राहुल ने अपने पास की जमा रकम सहित अपने परिचितों से रकम जमा करते हुए करीब 30 से 35 लाख रुपए इन पांचों लोगों को दिए थे. लेकिन इन पांचों लोगों ने उक्त रकम पर ब्याज देना तो दूर, मूल रकम भी वापिस लौटाने से मना कर दिया. जिसकी वजह से राहुल दखने परेशान हो गया. क्योंकि उसने जिन लोगों से रकम लाकर जमा कराई थी, वे सभी लोग अपनी रकम वापिस मांग रहे थे. अपनी रकम डूब जाने और अपने साथ जालसाजी होने की बात ध्यान में आते ही राहुल दखने विगत 4 अप्रैल को अपने घर से निकलकर कहीं चला गया और उसने बहीरम टोल नाके के पास जंगल में सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली. यह बात 5 अप्रैल को उजागर हुई. अपने पति द्बारा आत्महत्या कर लिए जाने की वजह से लगे मानसिक आघात से बाहर आने के बाद राहुल दखने की पत्नी ने 18 सितंबर को संदेश धाकडे, अंकुश धाकडे, शशी, संदीप तंतरपाले व स्वप्निल जावरकर के खिलाफ अपने पति को आत्महत्या हेतु प्रवृत्त करने की शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर शिरजगांव कस्बा पुलिस ने भादंवि की धारा 104 व 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.

Related Articles

Back to top button