अन्य

राज्य में 5,220 मेगा वैट बिजली की होगी निर्मिति

डेप्यूटी सीएम फडणवीस की उपस्थिति में हुआ करार

मुंबई./दि.16 – राज्य में सौर, पवन व नवीकरणीय उर्जा प्रकल्प स्थापित करने हेतु महानिर्मिति, महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ महाउर्जा व सकलज जल विद्युत निगम लिमिटेड के बीच 5 हजार 220 मेगा वैट क्षमता की विद्युत निर्मिति का सामंजस्य करार राज्य के उपमुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में गत रोज किया गया. इसके तहत राज्य में तीन स्थानों पर सौर उर्जा, सौर व पवन उर्जा तथा नविकरणीय उर्जा प्रकल्प स्थापित किए जाएंगे. इन सभी उर्जा प्रकल्पों के काम को गतिमान करने का निर्देश देने के साथ ही राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि, वर्ष 2023 तक कुल स्थापित क्षमता की तुलना में 50 फीसद बिजली अपारंपारिक स्वरुप की रहने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्बारा तय किया गया.

Related Articles

Back to top button