अन्य

2.60 हेक्टेयर के लिए चाहिए 533 करोड रूपये

जिलाधीश ने नई दरों से भेजा संशोधित प्रस्ताव

अमरावती-/दि.6 विगत जुलाई व अगस्त माह के दौरान जिले के 60 राजस्व मंडलों में हुई अतिवृष्टि की वजह से 2 लाख 91 हजार 919 किसानों का 3 लाख 8 हजार 292 हेक्टेयर क्षेत्र में खेती-किसानी एवं फलबागों का नुकसान हुआ है. इस हेतु एसडीआरएफ के मानकोें से दोगुनी दरों पर और तीन हेक्टेयर की मर्यादा में 533.14 करोड रूपये का अनुदान मिलने हेतु जिलाधीश पवनीत कौर ने संशोधित प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया है.
जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक नुकसान जिरायती क्षेत्र में हुआ है. जिसके तहत 2 लाख 40 हजार 980 किसानों के 2 लाख 56 हजार 955 हेक्टेयर क्षेत्र में 33 फीसद से अधिक नुकसान हुआ. इसके लिए 13 हजार 600 रूपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 349.45 करोड रूपयों की मांग की गई है. इसमें भातकुली, अचलपुर व अंजनगांव सूर्जी तहसील क्षेत्र का समावेश नहीं है, क्योंकि वहां पर नुकसान का आंकडा निरंक है. जिलाधीश के आदेश पर नुकसान प्रभावित क्षेत्र का पंचनामा करते हुए अनुदान की मांग के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें वृध्दिंगत दरों से संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है, ताकि नुकसान प्रभावितों को भरपुर सहायता मिल सके.

सोयाबीन व कपास का सर्वाधिक नुकसान
अतिवृष्टि की वजह से 1,07,681 हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन, 91,846 हेक्टेयर क्षेत्र में कपास, 37,783 हेक्टेयर क्षेत्र में तुअर, 12.35 हेक्टेयर क्षेत्र में मूग, 79.76 हेक्टेयर क्षेत्र में उडद, 1.75 हेक्टेयर क्षेत्र में तिल्ली, 10,540 हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का, 5,091 हेक्टेयर क्षेत्र में ज्वारी, 146 हेक्टेयर क्षेत्र में मिरची तथा 3,673 हेक्टेयर क्षेत्र में अन्य फसलों का नुकसान हुआ है. जिरायती क्षेत्र में हुए इस नुकसान के लिए 349.45 करोड रूपये का अनुदान की मांग की गई है.
बॉक्स सेटिंग देखे
प्रभावित किसान संख्या – 2,91,919
प्रभावित कृषि क्षेत्र (हेक्टेयर) – 3,08,292
मदद का प्रस्ताव (करोड रूपये) – 533.14

बहुवार्षिक फसलों व फलबागानों का भी नुकसान
2,062 किसानोें के बहुवार्षिक फसलों एवं फलबागानों का नुकसान हुआ है. जिसके तहत 80 हेक्टेयर क्षेत्र में केले, 4 हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज व 1,170 हेक्टेयर क्षेत्र में साग-सब्जी ऐसे कुल 1,260 हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान हुआ है. जिसके लिए 3.38 करोड रूपये की मांग की गई है.
– 48,877 किसानों की बहुवार्षिक फसलों का नुकसान हुआ है. जिसके तहत 49,854 हेक्टेयर क्षेत्र में संतरा, 203 हेक्टेयर क्षेत्र में मोसंबी तथा 28 हेक्टेयर क्षेत्र में आवला ऐसे कुल 50,084 हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान होने की जानकारी है. जिसके लिए राज्य सरकार से 18.03 करोड रूपये का अनुदान मांगा गया है.

Related Articles

Back to top button