अन्य

इस बूथ पर 55 निराधार महिलाओं का मतदान

अमरावती/दि.20– जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में आज सबेरे 7 बजे से मततदान शांति से प्रारंभ हुआ. मतदान केंद्रों पर इस बार पहले से अधिक सुविधाएं देने के साथ ही उनकी संख्या बढा देने एवं कुछ बूथ स्पेशल रखने से सबेरे से ही उत्साह नजर आया. बूथों पर दिव्यांगों के लिए भी सारी सुविधाएं उपलब्ध रहने की जानकारी प्रशासन ने दी.

इस बीच इर्विन चौक के पास कैम्प रोड के ईशदया मदर टेरेसा होम मिशनरीज ऑफ चॅरिटी इस धर्मदाय संस्था की निराधार, परित्यक्ता, दिव्यांग, मानसिक रुग्ण ऐसे 55 महिलाओं ने आज मतदान किया. वहां मतदान केंद्र पर उपलब्ध वील चेअर्स व अन्य आवश्यक सुविधांओं का लाभ लेकर मताधिकार का प्रयोग किया. सभी महिलाओं के मुख पर मतदान पश्चात संतोष नजर आया. सामाजिक कार्यकर्त्या डॉ. स्मिता साठे ने इन सभी महिलाओं को उनके इपिक कार्ड, पहचान पत्र और आवश्यक दस्तावेज देकर मतदान हेतु सहकार्य किया. ईशदया मदर टेरेसा होम मिशनरीज ऑफ चॅरिटी संस्था की सिस्टर रोसिन, जोसिका और अन्य सहायिका उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button