अन्य

वरूड बसस्थानक से 6 महिला गिरफ्तार

जेबकट होने का संदेह, समझाइश लेकर छोडा

वरूड/ दि.23 – दोपहर डेढ बजे के लगभग अचानक नागपुर से आ रही बस में से उतरी 6 महिलाओं की तलाशी ली और उन्हें गिरफ्तार किया. तलाशी के बाद समझाइश लेकर छोड दिया. पुलिस की सतर्कता की वजह से अनेक यात्रियों के जेब कटने से बच गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर डेढ बजे के लगभग नागपुर से आयी बस में से 6 महिला उतरी उनके हावभाव देखकर यात्रियों को शक हुआ. उन्होंने पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी. तत्काल वरूड पुलिस बसस्थानक पर पहुंची और संदेह के आधार पर महिलाओं को गिरफ्तार किया और समझाइश देकर महिलाओं को छोड दिया गया. यह कार्रवाई एपीआय निमजे, राजू मडावी, सचिन भगत, मनोज टप्पे, किरण दहीवडे द्बारा की गई. इस अवसर पर पुलिस ने कहा कि ऐसी ही संदेहास्पद स्थिति में कोई भी बसस्थानक पर दिखाई दे तो कोई भी तत्काल 112 क्रमांक डायल कर पुलिस को सूचित करें.

Back to top button