अन्य

यवतमाल जिले में 60 लाख व गंगाखेड में 30 लाख कैश जब्त

अपराध शाखा की कार्रवाई

* जिनिंग की रकम होने का दावा
यवतमाल/दि.13– विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमि पर यवतमाल जिले में 60 लाख तथा परभणी जिले के गंगाखेड एक वाहन से 30 लाख रूपए नगद जब्त किए गये. वणी (जिला यवतमाल) तहसील पुरड (नेरड) स्थित वैभव कॉटन प्रा. लि. जिनिंग मालक अशोक भंडारी ने जिनिंग के कर्मचारी को 60 लाख रूपए की रकम बैंक से निकालने के लिए कहा. उक्त कर्मचारी बैंक से रकम निकालकर अपने दुपहिया वाहन से अशोक भंडारी के घर की ओर जा रहा था. दोपहर 4.30 बजे उडनदस्ते के कर्मचारियों ने उसे टागोर चौक पर रोका और उसके पास की रकम जब्त की. कर्मचारियों द्बारा कहा गया कि यह रकम व्यवसायी अशोक भंडारी की है. इतनी बडी रकम एक पोते में भरकर मोटर साइकिल से जाने पर स्थानीय अपराध शाखा व उडनदस्ते द्बारा संदेह के आधार पर जब्त की गई.

* गंगाखेड में भी 30 लाख बरामद
उसी प्रकार परभणी जिला अंतर्गत गंगाखेड पुलिस पथक ने सोमवार को दोपहर 3 बजे एक कार से 30 लाख रूपए की रकम जब्त की. कार में 500 रूपए की नोट के 60 बंडल थे. पुलिस द्बारा पंचनामा कर रकम जब्त की. प्राथमिक जांच के दौरान यह रकम एक जिनिंग व्यापारी की होने की जानकारी प्राप्त हुई. सोमवार की दोपहर सहायक पुलिस निरीक्षक आदित्य लोणीकर, डीबी पथक उपनिरीक्षक असद शेख, परसराम परचेवाड, राम पडघन यह सभी शहर में गश्त पर थे. इन्हें मिली गुप्त जानकारी के आधार पर उन्होंने उक्त कार की तलाशी ली और कार में रखी रकम जब्त की. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. दिलीप टिपरसे व पुलिस निरीक्षक दीपक वाघमारे द्बारा दी गई जानकारी के आधार पर पथक प्रमुख समाधान पवार, ग्राम सेवक, राहुल रेंगे, पुलिसकर्मी नलबले ने वाहन की तलाशी ली.

Related Articles

Back to top button