अन्य

बेटी के प्रवेश के लिए लाए 60 हजार जेबकट ने उडाए

अमरावती/दि.14– बेटी के प्रवेश के लिए लाए 59 हजार 500 रुपए जेबकट ने उडा लिए. यह घटना एसटी डिपो पर घटी. 12 दिसंबर को सुबह 8.30 से 9 बजे के दौरान घटित इस घटना में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

अंजनगांव सुर्जी निवासी सुरेश मारोतराव जाधव (47) नामक व्यक्ति अंजनगांव वापस जाने के लिए मंगलवार को सुबह 8.30 से 9 बजे के दौरान अमरावती बस डिपो पहुंचा. उसके पूर्व वह यवतमाल की एसटी बस से राजापेठ बसस्टैंड पर पहुंचा था. अंजनगांव जाने के लिए वह एक बस में चढ रहा था तब भीड का फायदा उठाते हुए अज्ञात ने उसकी जेब से 59 हजार 500 रुपए निकाल लिए. बस में चढते समय जाधव को यह बात ध्यान में आई. पत्नी ने यह पैसे बेटी के प्रवेश के लिए बंद लिफाफे में उसे दिए थे. शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button