अंजनगांव बारी में 65 प्रतिशत मतदान
अंजनगांव बारी/दि.21 – विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए बुधवार की सुबह 7 बजे से मतदान की शुरुआत हुई. 10 बजे तक धीमी गति से मतदान शुरु था. इसके बाद 11 बजे तक मतदान केंद्रों में भीड उमडी. दोपहर 2 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर अंजनगांव बारी सहित गोविंदपुर, वडद के पुरुष व महिला मतदाताओं का भारी प्रतिसाद दिखाई दिया. चार बजे के बाद मतदाताओं की संख्या बढ गई. यहां के कुल 6 मतदान केंद्र में शाम 6 बजे तक औसतन 65 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 7893 मतदाताओं में से 5265 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस का कडा बंदोबस्त रहने से मतदान के समय कोई अनुचित घटना नहीं हुई. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान निपटा.
* पार्डी में 71 प्रतिशत मतदान
पार्डी (देवी) में कुल 1725 मतदाताओं में से 1201 मतदाताओं ने अपने मतदान के अधिकार को समझते हुए 71 प्रतिशत मतदान किया.