गाज गिरने से 7 की मौत
विदर्भ में 2 व मराठवाडा में 5 ने तोडा दम

अमरावती/दि.30– गत रोज झमाझम बारिश के बीच आसमानी गाज गिरने की वजह से विदर्भ एवं मराठवाडा क्षेत्र में 7 लोगों की मौत हुई. जिसमें विदर्भ क्षेत्र के अमरावती व विदर्भ जिलों में एक-एक व्यक्ति की जान गई. वहीं मराठवाडा क्षेत्र के परभणी में 3 तथा नांदेड जिले में के किनवट व हिमायत नगर में 2 लोगों की गाज की चपेट में आकर मौत हुई. संबंधित जिला प्रशासन द्बारा वर्षाजनित हादसों की वजह से हुई मौतों की पडताल करते हुए मुआवजे की कार्रवाई को शुरु किया गया है.