अन्य

विदेश में टूर के नाम पर डॉक्टर समेत 7 लोगों को लगाया चुना

* टूर्स कंपनी के अधिकारी पर मामला दर्ज
मुंंबई/दि.21 – विदेश में टूर कराने ले जाने की बात कहकर डॉक्टर समेत 7 लोगों को चुना लगाने की घटना पवई पुलिस थाना क्षेत्र में घटी. इस मामले में पुलिस ने संबंधित टूर्स कंपनी के अधिकारी पर मामला दर्ज किया.

शिकायतकर्ता डॉक्टर पिछले साल 15 अप्रैल को साकी नाका के डी मार्ट की ओर गए थे. उस दौरान उस परिसर में वर्ल्ड ब्लॉक क्लब रिसोर्ट हॉस्पिलिटी लिमिटेड कंपनी के नाम का कूपन बांटा जा रहा था. वहां पर एक लडकी ने उनका नंबर लेकर उन्हें कूपन दिया. तथा तुम्हारा कूपन लकी ड्रॉ में निकला है ऐसा कहकर डॉक्टर को साकीनाका ऑफिस में बुलाया. वहां जाने के बाद उन्हें मेंबरशिप लेने लगाई. और उनसे दो लाख रुपए लेकर उनके लिए लोणावला और गोवा टूर की व्यवस्था की गई. हालांकि अक्टूबर 2023 में दुबई टूर शिकायतकर्ता डॉक्टर को करना है, ऐसा कंपनी ने सूचित किया था. उस पर वहां के प्रतिनिधि सोहेल मुल्ला ने मेंबरशिप बढाने के लिए और दो लाख रुपए की मांग की. उन्हें मालाड मार्वे परिसर में घुमने जाना था, इसलिए उन्होंने कंपनी को फोन किया. तब रिसोर्ट का बुकिंग फुल है, ऐसा कहा गया. दुबई टूर के लिए सपंर्क करने पर जनवरी, फरवरी में करेंगे, ऐसे टालमटोल के जवाब दिए. इसके बाद 10 फरवरी 2024 को डॉक्टर संबंधित कंपनी के साकीनाका कार्यालय में जाने पर वह कंपनी बंद हो जाने की बात वॉचमैन ने कही. इस प्रकार इस कंपनी ने डॉक्टर समेत सात लोगों के साथ ठगी होने की बात निदर्शन में आते ही उन्होंने पवई पुलिस थाना में शिकायत दी.

Related Articles

Back to top button