एमबीबीएस में प्रवेश दिलवाने के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी
रद्द की सीट दिलवाने का आरोपी ने दिया था आश्वासन
नागपुर /दि. 22– शिक्षा प्रत्येक के लिए महत्व की है. अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए माता-पिता हर तरह से प्रयास करते है. ऐसी ही एक घटना नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र में उजागर हुई. बेटी को पीजी वैद्यकीय अभ्यासक्रम में प्रवेश दिलवाने के लिए पिता ने आश्वासन देनेवाले व्यक्ति को 70 लाख रुपए दिए. लेकिन पैसे देने के बावजूद संबंधित ने प्रवेश नहीं दिलवाया. इस कारण इस प्रकरण में शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक जरीपटका निवासी व्यवसायी सतीश लालवानी अपनी बेटी को उच्च शिक्षा देने के लिए अच्छे महाविद्यालय की तलाश में थे. उस समय उनकी पहचान मेडीकल चौक में रहनेवाले सौरभ कुलकर्णी से हुई. उन्होंने सतीश लालवानी की बेटी को कैम्पेगौडा इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडीकल सायंसेस, केआयएमएस मेडीकल कॉलेज बंगलुरु में एमडी टर्मिनोलॉजी में प्रवेश दिलवाने का आश्वासन दिया. इसके लिए उसने अपने दोस्त के. कृष्णमूर्ति, नन्ना अनिश और जुनेद से पहचान करवा दी और प्रवेश दिलवाने के नाम पर 2 करोड 36 लाख रुपए में करार हुआ. इसके लिए आरोपी ने पहले उनसे 70 लाख रुपए लिए. पश्चात उनकी बेटी को प्रवेश न मिलने पर यह प्रकरण पुलिस में पहुंचा. आरोपियों ने रद्द की सीट शिकायतकर्ता की बेटी को देने का आश्वासन दिया था. इसके लिए फर्जी कागजपत्र भी दिए थे. आरोपी की पहचान कॉलेज के अध्यक्ष के रुप में के. कृष्णमूर्ति से करवा दी थी. पश्चात सभी ने मिलकर सतीश लालवानी से जालसाजी की. इस प्रकरण में रैकेट रहने की संभावना पुलिस ने व्यक्त की है. उस दिशा में जांच जारी है.