अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

विद्युत प्रवाहित तार गिरने से 8 गोवंश की मौत

दोषियों पर कार्रवाई और नुकसान भरपाई देने की सुनील खराटे की मांग

भातकुली/दि.31– विद्युत आपूर्ति की मुख्य लाईन के तार गिरने से खेत में चराई कर रही 8 गाय की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने की घटना भातकुली तहसील के हरताला गांव में गुरुवार 30 मई को सुबह घटित हुई. शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख सुनील खराटे ने घटनास्थल भेंट देकर इस प्रकरण में दोषियों पर कडी कार्रवाई कर पशुपालक किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई देने की मांग की है.
हरताला ग्राम के कुछ मवेशी गांव से कटकर स्थित खेत में चराई कर रहे थे तब अचानक उन पर विद्युत प्रवाही तार गिर पडे. इस घटना में गांव के पशुपालक किसान दीपक सनके, विजय देशमुख, दिलीप दुर्गे, गजानन राऊत, राजू उघडे, जीवन वाहकार, जगन धनघोडे की पालतू 8 गाय की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासियों ने घटनास्थल पहुंचकर अपना रोष व्यक्त किया.

शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा किया और विविध विभागों के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाया. महावितरण, पशु संवर्धन, तहसीलदार, पटवारी, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचकर उन्होंने पंचनामा किया. संबंधित विभाग द्वारा किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई देने और इस प्रकरण के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग सुनील खराटे ने जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों के पास की है. इस अवसर पर शिवसैनिक शिवाजी देशमुख, शाखा प्रमुख प्रदीप सनके, संदीप वानखडे, संदीप दुर्गे, अनिल दुर्गे, अश्विन दुर्गे, विनोद दुर्गे, प्रवीण राऊत, प्रमोद राऊत, गोलू वानखडे, कैलाश वानखडे, प्रकाश मदने, विजय देशमुख, दिवाकर वानखडे, राजेंद्र सनके, गुरुदास दुर्गे, शरद दुर्गे, सतीश वानखडे, दिलीप दुर्गे. सुनील वानखडे, घोडेश्वर पवार, सुभाष राऊत, महादेव गवई आदि उपस्थित थे. हरताला के जिस खेत में यह घटना घटित हुई वहां कुछ खेतिहर महिला काम कर रही थी. विद्युत प्रवाहित तार खेत में गोवंश पर गिरने से यह मजदूर महिलाएं सतर्क हो गई. इस कारण बडा अनर्थ टल गया.

Related Articles

Back to top button