अन्य

कुएं में गिरकर 8 वर्षीय बालिका की मौत

देउलघाट में नागरिकों ने किया रास्ता रोको आंदोलन

बुलढाणा/ दि. 6 –बुलढाणा तहसील के देउलघाट गांव के लिए पूरक जलापूर्ति योजना पर ग्राम पंचायत की लापरवाही और मनमाने काम के कारण बंद पडी है. ऐसे में पानी के लिए गई 8 वर्षीय बालिका की कुएं में डूबकर मौत हो गई. इस बात पर नाराज हुए गांववासियों ने कल 5 अप्रैल के दिन बस स्टैंड परिसर में रास्ता रोको आंदोलन किया.
इस बीच ग्रामवासियों की नाराज भावना को देखते हुए प्रशासकीय अधिकारी वहां पहुंचे. देउलघाट में जाने के बाद समझाने का प्रयास किया गया. परंतु स्थायी तौर पर जलापूर्ति योजना के लिए गांववासी आक्रामक हुए. दोपहर 4 बजे तक आंदोलन शुरू रहा. अधिकारी समझाने का प्रयास करते रहे. ग्राम में पानी की भारी किल्लत हैे. गांववासी पानी के लिए भटकते रहते या खरीदना पडता है. इस बीच 8 वर्षीय अंजली भरत शेजोले नामक लडकी गांव के धनगरवाडे में स्थित कुएं पर पानी लाने गई. परंतु संतुलन बिगडकर कुएं में गिरी. जिसमें उसकी मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button