अमरावती/ दि.13 – जिला व सत्र न्यायालय में शनिवार 11 फरवरी को ली गई राष्ट्रीय अदालत में पूरे जिलेभर से प्राप्त 8 हजार 888 मामलों का निपटारा किया गया. इससे पक्षकारों को बडी राहत मिली.
प्रमुख जिला व सत्र न्यायमूर्ति तथा जिला विधिसेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष वी. पी. पाटकर, सचिव जी. आर. पाटील व अन्य न्यायमूर्ति जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. शोएब खान, सदस्य और सरकारी वकील संघ के सदस्य के मार्गदर्शन में लोकअदालत आयोजित की गई. इस लोकअदालत में पुलिस विभाग का इसी तरह पुलिस हवलदार अरुण हटवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. लोकअदालत में 4 हजार 318 जमानती मामले रखे गए. इसमें से 4 हजार 237 मामलों का ऐसे कुल 15 हजार 949 प्रलंबित मामलों में से 3 हजार 364 मामले ऐसे 7 हजार 601 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया. इस राष्ट्रीय लोकअदालत के माध्यम से 31 करोड 42 लाख 10 हजार 96 रुपए का आपसी समझौता हुआ. इसी तरह उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 6 से 10 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया गया था. इस अभियान के अंतर्गत 1087 मामलों का निपटारा किया गया. लोकअदालत में रखे गए मामलों को निपटाने के लिए पूरे जिले में 49 पैनल निर्माण किये गए थे.
अचलपुर लोकअदालत में 1811 मामलों का निपटारा
अचलपुर विधि सेवा समिति और तहसील वकील संघ व्दारा संयुक्त रुप से अचलपुर न्यायालय में लोकन्यायालय का ओयोजन काय गया. जिसमें 400 प्रलंबित व 1411 जमानती, इस तरह 1811 मामलों का निपटारा किया गया. जिसमें 13 लाख 49 हजार रुपए का आपसी समझौत किया गया.
मोर्शी में लोकअदात
शनिवार को मोर्शी नगरपालिका ने पानी बिल वसूली के लिए लोकन्यायालयन का आयोजन कर 200 लोगों से अधिक ग्राहकों को बुलाकर खुद अनुपस्थित रहते हुए ग्राहकों के साथ धोखाधडी की और अदालत का समय भी बर्बाद किया. दिनभर अदालत शुरु रही, मगर नगर परिषद में मुख्याधिकारी या किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को न्यायालय में न भेजकर ग्राहकों के साथ एक तरफ से धोखाधडी की. मोर्शी पंचायत समिति के माध्यम से 54 ग्रामपंचायत के 2439 मामले दायर किये गए. जिसमें 73 मामलों का निपटारा कर 2 लाख 25 हजार 724 रुपए की वसूली की गई.