अन्य

राज्य के 88 हजार एसटी कर्मचारी 6 हजार की दिवाली भेंट से वंचित

चुनाव आयोग को मंजूरी मांगने के बावजूद जवाब नहीं

मुंंबई/ दि.17– साल में एक बार परिवार के साथ मनाई जानेवाली दिवाली के लिए राज्य के 88 हजार एसटी कर्मचारी और अधिकारियों को हर वर्ष दिवाली भेंट दी जाती है. इस वर्ष एसटी महामंडल ने 6 हजार रूपए की दिवाली भेेंट देने के प्रस्ताव को मंंजूरी दी. इसके लिए राज्य सरकार को 52 करोड की मांग भी की गई. किंतु विधानसभा चुनाव की आचार संहिता का कारण बताकर एसटी कर्मचारियों को अब तक दिवाली भेंट नहीं मिली है. एसटी प्रशासन ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर मंजूरी मांगी. लेकिन आयोग की तरफ से जवाब तक न मिलने से कर्मचारी संगठना संतप्त हो गई है.

आयोग तत्काल पहल करें
एसटी प्रशासन द्बारा आयोग को पत्र भेजने को 9 दिन बीत गये है. लेकिन अब तक आयोग ने इस पत्र का जवाब नहीं दिया है. दिवाली भेंट की रकम कामगारों को तत्काल देने के लिए चुनाव आयोग द्बारा सहमति दी जाए.
श्रीरंग बरगे,
सचिव महाराष्ट्र एसटी कर्मचारी कांग्रेस

अब तक जवाब नहीं मिला
बेस्ट प्रशासन द्बारा उनके कर्मचारियों को दिवाली भेंट दी गई है. उसी पैटर्न पर आयोग से मंजूरी मांगी है. लेकिन अब तक जवाब नहीं मिला है.
अभिजीत भोसले,
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
एसटी महामंडल

Related Articles

Back to top button