अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

धामणगांव तहसील का 95 प्रतिशत नतीजा

हिराबाई गोयनका कव्या विद्यालय की श्रावणी मिर्चापुरे तहसील में प्रथम

* तहसील की 31 में से 10 शालाओं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत
धामणगांव रेलवे/दि.27– तहसील की 31 शालाओं का 10 वीं का नतीजा 95 प्रतिशत लगा है. 1675 विद्यार्थियों में से 1593 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. तहसील की 31 में से 10 शालाओं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत लगा है. शहर की हिराबाई गोयनका कन्या विद्यालय की श्रावणी संदीप मिर्चापुरे 96.80 फीसद अंक प्राप्त कर तहसील में अव्वल आई है.

तहसील के सैफला हाईस्कूल का 97 प्रतिशत नतीजा लगा है. श्री छत्रपति हाईस्कूल 72 प्रतिशत, श्रीमती हिराबाई गोयनका शाला 98 प्रतिशत, माधवराव वानखडे विद्यालय विरुल 92 प्रतिशत, नगर परिषद उर्दू हाईस्कूल 90 प्रतिशत, स्व. नंदलाल लोया कन्या विद्यालय 93 प्रतिशत, श्रीराम विद्यालय सोनेगांव खर्डा शत-प्रतिशत, स्व. रामभाऊ गुल्हाने माध्यमिक विद्यालय निंबोली 100 फीसद, देवराव ठाकरे विद्यालय अशोकनगर 89 प्रतिशत, श्री कान्होजीबाबा विद्यालय अंजनसिंगी 88 प्रतिशत, श्री संत शंकर महाराज विद्या मंदिर पिंपलखुटा 89 प्रतिशत, जि.प. हाईस्कूल तलेगांव दशासर 97 प्रतिशत, प्रभात हाईस्कूल वडगांव राजदी 95 प्रतिशत, चंद्रभागाबाई पाखोडे विद्यालय मंगरुल दस्तगीर 93 प्रतिशत, माध्यमिक कन्या विद्यालय तलेगांव दशासर का परीक्षाफल 93 प्रतिशत लगा है. साथ ही अशोक विद्यालय जलका पटाचे शाला का 100 फीसद, कृषक विद्यालय निंभोरा बोडखा 95 प्रतिशत, अशोक विद्यालय जुना धामणगांव 95 प्रतिशत, जि.प. हाईस्कूल झाडगांव 96 प्रतिशत, अशोक विद्यालय भातकुली रेणुकापुर 100 प्रतिशत, एकता विद्यालय शेंदूरजना खुर्द 97 प्रतिशत, कृषक विद्यालय चिचपुर 100 फीसद, संतोषराव शेंडे विद्यालय 100 फीसद, लाभचंद मुलचंद राठी विद्या मंदिर कावली 97 प्रतिशत, श्री साईबाबा विद्यालय अंजनसिंगी 83 प्रतिशत, शासकीय निवासी छात्राओं की शाला हिंगणगांव 95 प्रतिशत, डॉ. मुकुंदराव पवार सैनिक शाला 100 फीसद, आरोही डिजिटल स्कूल, अंजनसिंगी की मदर टेरेसा शाला और कमलादेवी सिंघवी शाला का शत-प्रतिशत परीक्षाफल लगा है. विद्यार्थियों की सफलता पर धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक, सचिव एड. आशीष राठी, पूर्वाध्यक्ष शरदचंद्र अग्रवाल आदि ने अभिनंदन किया है.

* प्राविण्य श्रेणी में 597 विद्यार्थी
धामणगांव तहसील में 10 वीं की परीक्षा देनेवाले 1675 विद्यार्थियों में से 1593 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. प्रावीण्य श्रेणी में 597 विद्यार्थी आए है. प्रथम श्रेणी में 567, द्वितीय श्रेणी में 342 और सामान्य श्रेणी में 87 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है.

Related Articles

Back to top button