अन्य

बेलोरा के एक किसान ने लगाई फांसी

चांदूर बाजार/दि.16 – चांदूर बाजार तहसील के बेलोरा में रहने वाले 65 वर्षीय किसान ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुधाकर जानराव कनेरकर यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले किसान का नाम है. सुधाकर ने शुक्रवार की रात फांसी लगा ली. दूसरे दिन सुबह बेटे को इसके पति फांसी के फंदे पर झूलते हुए दिखाई दी. उनके पास 2 एकड असिंचित खेती है. इसके अलावा गांव की 10 से 12 एकड खेती बटाई पर लेकर खेती का काम करते थे. इस बार खरीफ के सीजन में तुअर की फसल बर्बाद हो गई. कर्ज अदा करने के लिए उन्होंने बैलजोडी बेची. इसके बाद भी कर्ज का बोझ उनके सिर पर होने के कारण सुधाकर कनेरकर ने घातक कदम उठाया. ऐसा परिवार के सदस्यों ने बताया है.

Back to top button