अन्य

श्री आदिनाथ स्वामी दिगंबर जैन संस्थान से निकली भव्य रथयात्रा

‘बापजी महाराज’ के जयकारों से गूंज उठी भातकुली नगरी

* भजन मंडली की धून पर विधिवत पूजन संपन्न
* धार्मिक कार्यक्रमों व वात्सल्य भोजन का भक्तों ने लिया आनंद
अमरावती/दि.21-समीपस्थ भातकुली (जैन) ग्राम में स्थित श्री आदिनाथ स्वामी दिगंबर जैन संस्थान का रथयात्रा महोत्सव मंगलवार, 19 नवंबर को उत्साह से संपन्न हुआ. रविवार 17 नवंबर को सुबह 9 बजे विधिवत आकर्षक मानस्तंभ का अभिषेक और पूजन किया गया. जिसके बाद मूलनायक भगवान 1008 श्री आदिनाथ स्वामी का पंचामृत अभिषेक किया गया. अभिषेक से पूर्व उपस्थित श्रध्दालुओं ने भगवान के पंचामृत अभिषेक की विविध बोलियां बढचढकर ली. तथा लाभार्थियों ने सैकडों महिला-पुरूष श्रध्दालुओं की उपस्थिति में श्रीजी का विधिवत अभिषेक किया. पश्चात भजन मंडली की धून पर विधिवत पूजन संपन्न हुई. सुसज्जित रथ को श्रध्दालुओं ने खींचा. अभिषेक- भजन के बाद दोपहर 1 से 3 बजे तक मालेगांव के एड. धनंजय रोकडे परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य भोज (भंडारा) का हजारों श्रध्दालुओं ने लाभ उठाया. पश्चात 3 बजे से श्रीजी की अष्टक पूजा अमरावती की भजन मंडली के सानिध्य में उत्साह से संपन्न हुई. पश्चात रथइंद्र के लाभार्थी श्रध्दालू ने श्री जी की प्रतिमा को शिरोधार्य करके सुसज्जीत रख में विधिवत पूजन के साथ विराजित किया. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सतिश संगई ने श्रीजी और रथ की विधिवत पूजा की. जिसके बाद उपस्थित श्रध्दालुओं ने रथ का पूजन करके रस्सियों की सहायता से हाथों से खींचकर आगे बढाया. महोत्सव में कांचन संगई, संज्योत संगई, पुष्पा बडजात्या, रूची बडजात्या, प्रतिक्षा बडजात्या, अक्षय गहाणकर, प्रमोद बगत्रे, संजय बगत्रे, निता बागंत्रे, डोनगांवकर, संगई, अक्षय गहानकर, कासलीवार, फुरसुले, मालेगांव के रोकडे परिवार, शुभम जैन, विजय पंचोरी, विनया बगत्रे, शिखा दिदी, निलू जैन, मोना पंचोरी, श्वेता पंचोरी आदि सहित पुणे, अकोला, कारंजा, मालेगांव, अंजनगांव सुर्जी, बडनेरा, वर्धा, नांदगांव पेठ, नागपुर, नांदगांव खंडेश्वर आदि विभिन्न नगरों से असंख्य श्रध्दालु उपस्थित थे.
* रथयात्रा का जगह-जगह स्वागत
मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ निकली रथ यात्रा में विविध भजन मंडलियों की धुन पर नाचते गाते असंख्य श्रध्दालु महिला पुरूषों ने बापजी महाराज का जयकारा लगाते हुए रथ को अपने हाथों से खिंचकर अपने आप को धन्य महसूस किया. गांव के के प्रमुख मार्ग से करती हुई इस रथ यात्रा का भ्रमण भार्ग में ग्रामवासियों ने रंगोली निकालकर स्वागत किया. पश्चात गांव के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करती हुई यह रथयात्रा वापस मंदिर परिसर में पहुंची, जहां रथयात्रा का समापन हुआ.
* पंचामृत अभिषेक एवं महाआरती
रथ में विराजीत श्रीजी की प्रतिमा को वापस अभिषेक कुटिर में विराजमान किया गया, जिसके बाद संध्याकालीन पंचामृत अभिषेक के श्रध्दालुओं ने बढ़चढकर बोलिया ली तथा लाभार्थियों ने श्रीजी का अभिषेक किया. अभिषेक के बाद वात्सल्य भोज के दाता के दाता संपूर्ण रोकडे परिवार का संस्थान की ओर से सत्कार किया गया. स्वागत सत्कार की औपचारिकता के बाद श्री जी की महाआरती की गई. तथा श्रीजी को पुनः विधिवत मुख्य बेदी पर विराजात किया गया.
* इनका मिला सहयोग
कार्यक्रम की सफलतार्थ संस्थान के अध्यक्ष सतिश संगई, उपाध्यक्ष मनोहरराव डाखोरे, सचिव राजकुमार जैन (बडजात्या), सहसचिव राजकुमार डोनगांवकर तथा कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार बगत्रे तथा वसंतराव बडनेरकर एवं संस्थान के कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.
महोत्सव में कांचन संगई, संज्योत संगई, पुष्पा बडजात्या, रूची बडजात्या, प्रतिक्षा बडजात्या, अक्षय गहाणकर, प्रमोद बगत्रे, संजय बगत्रे, निता बागंत्रे, डोनगांवकर, संगई, अक्षय गहानकर, कासलीवार, फुरसुले, मालेगांव के रोकडे परिवार, शुभम जैन, विजय पंचोरी, विनया बगत्रे, शिखा दिदी, निलू जैन, मोना पंचोरी, श्वेता पंचोरी आदि सहित पुणे, अकोला, कारंजा, मालेगांव, अंजनगांव सुर्जी, बडनेरा, वर्धा, नांदगांव पेठ, नागपुर, नांदगांव खंडेश्वर आदि विभिन्न नगरों से असंख्य श्रध्दालु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button