एक करोड रुपए की सडक एक सप्ताह में उखडी
युवा सेना के महानगर प्रमुख ने मनपा आयुक्त से की शिकायत
* कार्रवाई न होने पर शहर अभियंता की कुर्सी बाहर फेंकने की दी चेतावनी
अमरावती /दि. 28– शहर के प्रभाग क्रमांक 17 के महेश्वर मंदिर से गुप्ता चक्की तक 1 करोड 19 लाख रुपए की निधि से सडक का काँक्रीटीकरण का काम एक सप्ताह पूर्व किया गया. लेकिन मार्ग से आवाजाही शुरु होते ही वह उखड जाने से सडक का निर्माण किस दर्जे का और उसमें भारी अनियमितता होने का आरोप करते हुए युवा सेना महानगर प्रमुख राहुल माटोडे ने मनपा आयुक्त देवीदास पवार के पास शिकायत कर इसकी जांच कर संबंधितो पर कार्रवाई करने अन्यथा शहर अभियंता की कुर्सी बाहर निकालकर फेंकने की चेतावनी दी है.
राहुल माटोडे ने मनपा आयुक्त से शिकायत करते हुए कहा है कि, प्रभाग क्रमांक 17 के महेश्वर मंदिर से गुप्ता चक्की तक मार्ग का 1 करोड 19 लाख रुपए खर्च कर काँक्रीटीकरण किया गया. इस मार्ग के निर्माण को एक सप्ताह हुआ है. वाहनों की आवाजाही इस मार्ग से शुरु हो गई है. लेकिन ठेकेदार द्वारा इस काम में भारी भ्रष्टाचार किए जाने से 8 दिनों में ही सडक उखडना शुरु हो गई है. इस सडक निर्माण में जनप्रतिनिधि, मनपा उपअभियंता तथा ठेकेदार द्वारा आर्थिक सांठगांठ कर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किए जाने की चर्चा भी नागरिको में है. इस कारण क्वॉलिटी कंट्रोल यंत्रणा के जरिए जांच कर संबंधित ठेकेदार और इस काम का देखरेख करनेवाले अभियंता पर कडी कार्रवाई की जाए. ऐसा न करने पर युवा सेना, शिवसेना संयुक्त रुप से तीव्र आंदोलन कर शहर अभियंता की कुर्सी बाहर लाकर फेकेंगी. इस चेतावनी के बाद नवनिर्मित उखडी सडक पर लिपापोती करना शुरु हो गया है.