अन्य

स्कूल के लिए गया बच्चा लापता

मां ने की नांदगांव खंडेश्वर थाने में शिकायत दर्ज

नांदगांव खंडेश्वर/दि.20- घर से स्कूल गया बच्चा घर वापस नही लौटा. किसी ने उसका अपहरण कर लिया. जिसकी शिकायत उसकी मां ने नांदगांव खंडेश्वर पुलिस स्टेशन में दर्ज की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नांदगांव खंडेश्वर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले राजुरा के अंशु मुनमाधव कुशवाह (17) उसके दांत और पेट में हमेशा दर्द रहता था. घटना के दिन वह अपनी मां से स्कूल जा रहा हूं, ऐसा कहकर निकला. किंतु स्कूल छूटने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा. अंशु की आसपास के परिसर में तलाश की गई. किंतु वह नहीं मिला. उसके बाद उसकी मां ने उसके खो जाने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज की. अज्ञात के खिलाफ धारा 137 (2) बीएनएस अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है. आगे की जांच नांदगांव खंडेश्वर पुलिस द्बारा की जा रही है.

Back to top button