कुत्तों के झुंड ने छोटे बच्चे को नोच खाया
अस्मा कालोनी परिसर की घटना, बच्चे की हालत गंभीर
* सुपर अस्पताल में इलाज जारी, शल्यक्रिया रही सफल
अमरावती /दि.16- स्थानीय अस्मा कालोनी परिसर स्थित मस्जिद के मैदान पर आज सुबह 9.30 बजे के आसपास 8 से 10 आवारा कुत्तों के झुंड ने महज साढे 3 वर्ष की उम्र वाले वहीद खान मोहसीन खान नामक छोटे से बच्चे पर धावा बोला और उसके शरीर पर जगह-जगह नोच खाया. इस समय बच्चे के पिता मोहसीन खान का समय रहते अपने बेटे की ओर ध्यान चले जाने की वजह से बच्चे की जान जैसे-तैसे बचाई जा सकी. इस समय तक यह बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए तुरंत ही सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसके पांव सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर बने घावों की शल्यक्रिया व मरहम पट्टी की गई. समाचार लिखे जाने तक उक्त बच्चे की स्थिति गंभीर ही बनी हुई थी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अस्मा कालोनी परिसर में रहने वाला साढे 3 वर्षीय वहीद खान नामक यह छोटा सा बच्चा आज सुबह अपनी नन्हीं सी हथेली में कुछ चिल्लर पैसे लेकर घर के पास ही स्थित किराना दुकान में गोली बिस्किट लेने पहुंचा था. लेकिन घर के पास वाली किराना दुकान बंद थी, तो वह मैदान के दूसरी ओर रहने वाली किराना दुकान की ओर जाने निकला. लेकिन जैसे ही वह मैदान को पार करने लगा, तभी परिसर में आवारा घुमने वाले 8-10 कुत्तों के झुंड ने उसे अचानक ही घेर लिया और कुत्तों में उसे अपने दांतों से कांटते हुए नोच खसोट करनी शुरु कर दी. जिसे घबराकर उक्त बच्चा जोर-जोर से चिल्लाने लगा. सौभाग्य से बच्चे की चिखपुकार की ओर उसके ही पिता मोहसीन खान का ध्यान गया, तो वे तुरंत उस और दौडे और उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए कुत्तों के झुंड को वहां से भगाया. जिसके बाद बुरी तरह से घायल हो चुके वहीद खान को इलाज के लिए सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसके एक पांव की शल्यक्रिया करने के साथ ही शरीर पर हुए जख्मों की मरहम पट्टी भी की गई.
* शहर में बढ गई है आवारा कुत्तों की समस्या
विशेष उल्लेखनीय है कि, इन दिनों अमरावती शहर के लगभग सभी रिहायशी इलाकों में सडकों पर आवारा घुमने वाले कुत्तों की समस्या काफी बडे पैमाने पर बढ गई है. जिसे लेकर अमरावतीवासियों द्वारा कई बार मनपा प्रशासन को ज्ञापन व निवेदन सौंपते हुए इन आवारा कुत्तों का बंदोबस्त किये जाने की मांग की जा चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी मनपा प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसकी परिनीति आज सुबह हुई घटना के तौर पर सामने आयी है. यदि अब भी आवारा कुत्तों की समस्या की ओर मनपा प्रशासन द्वारा समय रहते ध्यान नहीं दिया जाता है, तो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होने से इंकार नहीं किया जा सकता.