सक्करसाथ चौक में खडी वैन को लगी आग
अमरावती /दि. 1– स्थानीय इतवारा चौक के सामने वलगांव रोड पर सक्करसाथ चौक में एक मारुती वैन को रविवार की शाम 7 बजे के दौरान अचानक आग लग गई. इस आग में मारुती वैन जलकर राख हो गई.
जानकारी के मुताबिक रविवार 31 मार्च को अवकाश का दिन रहने से इतवारा बाजार मार्ग के व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रहते है. चांदनी चौक से इतवारा बाजार तक सडक पर पुल के निचे दोनो मार्ग मार्ग पर विविध वस्तुओं की विक्री की दुकाने लगती है. इसमें लोहे, कपडा, टायर, लकडे के दरवाजे, टेबल, कुर्सी सहित लोहे के सामान की बिक्री होती है. इसे चोर बाजार कहा जाता है. इतवारा बाजार में निर्माणाधिन पुल के निचे खडी मारुती वैन में कपडो की बिक्री करने के लिए गुलिस्तानगर निवासी राजाभाई नामक व्यक्ति खडे थे. इस मारुती वैन में गैस किट लगाई हुई थी. शाम 7 बजे के दौरान व्यवसाय करने के बाद राजाभाई मारुती वैन लेकर इतवारा चौक परिसर से वलगांव रोड मार्ग से होते हुए जा रहे थे. तब सक्करसाथ चौक में अचानक मारुती वैन को आग लग गई. कुछ समय में ही आग ने उग्र रुप धारण कर लिया. इस कारण गाडी में रखे हजारो रुपए का कपडा और गाडी जलकर राख हो गई. आग लगते ही मारुती वैन चालक घटनास्थल से भाग गया. घटना की जानकारी दमकल विभाग को मिलते ही अग्निशमन दल के जवान तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे. उन्होंने आग पर काबू कर लिया. जली हुई मारुती वैन गैस पर चलती रहने से और टंकी का गैस लिक होने से आग लगने का अनुमान लगाया गया है. भाग्यवश इस घटना में कोई भी जीवितहानी नहीं हुई है. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी.