अन्य

घडी छीनी जा सकती है, किसी का अच्छा वक्त नहीं छीना जा सकता

डॉ. सुनील देशमुख के प्रचारार्थ डिप्टी मैदान पर इमरान प्रतापगढी की भव्य जनसभा

* पंजे के साथ मशाल इन्कलाब का प्रतीक बताया
अमरावती/दि.17– कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शायर इमरान प्रतापगढी ने गत रोज डिप्टी मैदान की जनसभा में पार्टी उम्मीदवार डॉ. सुनील देशमुख को विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि, इस समय ऐसा दौर है कि, राजनीतिक दलों के निशान छीने जा रहे हैं. वे भुल गये कि, घडी तो छीनी जा सकती है, लेकिन किसी का अच्छा वक्त नहीं छीना जा सकता. उन्होंने कहा कि, इस चुनाव में सोच-समझकर वोट देना है, घडी पलटोगे तो कमल निकलेगा. सभा दौरान प्रतापगढी ने प्रहार के उम्मीदवार डॉ. सैयद अबरार का कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. डॉ. अबरार ने शुक्रवार को ही डॉ. सुनील देशमुख को समर्थन देते हुए अपनी उम्मीदवारी पीछे ली.
सांसद इमरान ने कहा कि, आगामी 20 नवंबर को आप को महाराष्ट्र की किस्मत का निर्णय करना है. दिल की नहीं, दिमाग की सुनीए. टिकट की बात क्या शायद इससे भी अधिक आप को मिलने वाला हो. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि, जिस समय लोग आपकी परछाई से दामन बचा रहे थे, उस समय राहुल गांधी ने इमरान प्रतापगढी का हाथ पकडकर संसद में भेजा, इसलिए इधर-उधर नहीं देखना है, अमरावती और बडनेरा दोनों जगह सुनील को जिताना है. इधर डॉ. सुनील देशमुख, उधर सुनील खराटे.
प्रतापगढी ने कहा कि, मोदी सरकार बनी और नोटबंदी एवं गब्बरसिंह टैक्स (जीएसटी) लगा दिया. इन्होंने फिल्में फी कर दी और कफन पर टैक्स लगा दिया. आज महंगाई की हालत आप देख रहे हैं. प्रतापगढी ने कहा कि, आप लोगों को कांग्रेस में विश्वास बनाए रखना होगा. आप एक टिकट मांग रहे है. आपको इससे अधिक कुछ मिल जाये. आप के लिए डॉ. सुनील देशमुख लडेंगे. मैं स्वयं लडूंगा, यह लडाई नफरत से बचाने की है, इसलिए सोच-विचार कर महाविकास आघाडी के उम्मीदवार को जिताए. एक विधायक होगा, तो थाने से एक मोटर साइकिल भी छुडवा नहीं पाएगा.
यूपी के मूल निवासी और राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढी ने कहा कि, महायुति और महाविकास आघाडी के बीच यह लडाई है. महायुति सरकार महाभ्रष्ट है. यह धोखेबाजों की नहीं, खोखेबाजों की सरकार है. इस सरकार ने लोकतंत्र को लूटा है. राजनीतिक दलों को तोड दिया. उनके परिवारों को तोड दिया. इन लोगों ने धोखा दिया है. प्रतापगढी ने कहा कि, पंजे के हाथ में मशाल है, यही महाविकास आघाडी की चुनाव निशानी है, इसलिए तुरही बजाकर महाविकास आघाडी को विजयी करे, धोखेबाज सरकार के सहारे दिल्ली में बैंठे प्रधानमंत्री सोचते है कि, महाराष्ट्र सरकार को अपने रिमोट कंट्रोल से चलाएंगे, लेकिन यह महाराष्ट्र है, जो दिल्ली के इशारे पर नहीं चलता. लोकसभा चुनाव में यहां की जनता ने दिल्ली के प्रधानमंत्री को जवाब दे दिया है. उन्होंने शायरी पढी की, मंदिरों में भजन चल रहे है, मस्जिदों में दुआ चल रही है. महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की हवा चल रही है.
इमरान प्रतापगढी ने महाराष्ट्र चुनाव के बाद मोदी सरकार की बैसाखी छिटक जाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि, अभी मोदी सरकार बिहार और आंध्र की दो बैसाखी के सहारे चल रही है. महाराष्ट्र चुनाव के बाद बिहार वाले चाचा अपनी बैसाखी हटा सकते है. उनका मन वैसे भी चंचल है.
सभा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुनील देशमुख, बडनेरा से मविआ उम्मीदवार सुनील खराटे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, अनिस अहमद, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे, अबरार काशिफ, मेराज खान, अफजल चौधरी, पूर्व शिक्षाधिकारी, सैयद राजीक, नसीम खान पप्पू, आसिफ तवक्कल, हाजी नसीम, रेहान पहलवान, शकील पहलवान, एड. अफरोज खान, वहीद भाई राकांपा, सलीम बेग, डॉ. आबीद हुसैन, एजाज पहलवान, मतीन अहमद, गुड्डू हमीद आदि मंचासीन थे. वहीं हजारों की भीड डिप्टी मैदान पर इमरान प्रतापगढी को सुनने आयी थी. रात 10 बजे से ठीक पहले सभा समाप्त कर ली गई.

Related Articles

Back to top button