अन्य

मारपीट में घायल युवक की मौत

एक माह बाद हत्या का अपराध दर्ज

* वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के शिराला की घटना
अमरावती/ दि. 30- मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में वलगांव पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर शिराला निवासी शेखर राजेन्द्र तायडे नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एक माह पूर्व अंकुश प्रल्हाद सोनवणे को लाठी से बेदम पीट कर गंभीर घायल कर दिया था.
बीते 30 नवंबर की दोपहर 4 बजे अंकुश पर आरोपी शेखर ताडे ने लाठी से हमला किया. शिराला में घटी उस घटना की जानकारी किसी को दी तो परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इस दौरान डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अंकुश सोनवणे की मौत हो गई. बेटे का एक महिला के साथ संबंध था. इस वजह से आरोपी शेखर ने उसे बेदम पीटा. जिसके कारण बेटे की मौत हो गई. ऐसी शिकायत अंकुश के पालक ने दी थी. अंत्यसंस्कार के समय भी अंकुश को शेखर तायडे ने ही मारा है. ऐसी चर्चा थी. इर्विन में भर्ती रहते समय अंकुश ने उसे शेखर ने ही मारा है, ऐसी जानकारी बयान में दी थी. मगर बेटे की मौत का दुख और आरोपी की दहशत के कारण शिकायत देने में देरी हुई, ऐसा अंकुश के पालक ने वलगांव पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा है. इस मामले में वलगांव पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था. तहकीकात, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयान के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, ऐसी जानकारी वलगांव के थानेदार सुरेन्द्र पहरकर ने दी.

Related Articles

Back to top button