* फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.18– भीमटेकडी परिसर से एक युवक का अपहरण कर उसे महादेवखोरी के जंगल में ले जाया गया. वहां उसके साथ बेदम मारपीट की गई. पश्चात शांतिनगर में उसकी चोरी की कबूली देनेवाला वीडियो बनाया गया. यह सनसनीखेज घटना 12 नवंबर की शाम 7 से रात 2 बजे के दौरान घटित हुई.
इस प्रकरण में संजय गांधी नगर निवासी रितेश विलासराव वानखडे की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने शनिवार 16 नवंबर को बबलू गाडे, कुंदन शिरकरे, शुभम रामटेके, अंकूश मेश्राम, प्रज्वल काटगुले व अन्य 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायत के मुताबिक 12 नवंबर की शाम आरोपियों ने रितेश को भीमटेकडी परिसर से जबरदस्ती एक चारपहिया वाहन में बैठाया और महादेवखोरी के जंगल में ले गए. वहां आरोपियों ने उसे सोने की चेन मांगी. रितेश के इंकार करने पर आरोपियों ने उसे पट्टा और लाठी से मारपीट की. चाकू दिखाकर उसने जानसे मारने की धमकी दी रहने से भयभीत होकर रितेश ने वह सोने की चेन अपने पास रहने की बात कही. इस कारण आरोपियों ने रितेश को शांतीनगर में कालबांडे के घर किराए से रहनेवाले उसके दोस्त के यहां जबरदस्ती ले गए. वहां कालबांडे के घर चोरी होने और यह चोरी अपने दोस्त परिमल और चेतन द्वारा की रहने की बात कही. तब आरोपियों ने रितेश से फिर मारपीट की. यह चोरी रितेश ने की है ऐसी कबूली देनेवाला वीडियो आरोपियों ने बनाया. आरोपियों द्वारा रितेश के दोस्त के साथ भी मारपीट किए जाने से उन्होंने भी भयभीत होकर चोरी उन्होंने ने ही की ऐसा कहा. उसी समय रितेश दो रिश्तेदार शांतीनगर में पहुंचे और आरोपियों ने रितेश की महिला रिश्तेदार को जबरदस्ती निकाला वीडियो दिखाया. तब संबंधित महिला ने आरोपियों से कहा कि, उन्होंने चोरी बाबत शिकायत पुलिस स्टेशन में क्यों नहीं दी? रितेश को बेरहमी से क्यों मारा? तब आरोपियों ने महिला को धमकाते हुए कहा कि, यदि अब पुलिस में शिकायत की तो रितेश जिंदा नहीं रहेगा. इस कारण दोनों रिश्तेदार भयभीत हो गए. वहां से घर लौट आए. पश्चात रितेश को दवाखाने में भर्ती करने पर आरोपी वहां भी पहुंच गए. वहां उन्होंने रितेश की महिला रिश्तेदार को धमकाया.