अन्यअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
दिनदहाडे गला काटकर युवक की हत्या

लातूर /दि.31- लातूर तहसील में मुरुड के निकट करकट्टा गांव में 40 वर्षीय युवक की दिनदहाडे गला काटकर हत्या कर दी गई. रविवार को दोपहर घटित इस घटना के बाद मृतक की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मुरुड पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु की. मृतक का नाम शरद इंगले बताया गया है. साथ ही मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि, अनैतिक संबंध के संदेह को लेकर 5 आरोपियों ने शरद इंगले की करकट्टा स्थित खडी केंद्र पर कोयते से वार करते हुए हत्या की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने रोहन शिंदे, रोहित शिंदे, बालासाहब शिंदे व गणेश शिंदे सहित एक महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. सभी आरोपी आपस में रक्त संबंधी है. जो वारदात के बाद से लगातार फरार चल रहे है.