अन्य

उधारी के पैसों के लिए युवक की हत्या

बीमार रहते हुए भी सिमेंट की ईंट पर पटका

* आरोपी बस डिपो परिसर से गिरफ्तार
* कुर्‍हा थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.19– उधारी के पैसो की लेनदेन के विवाद पर से सिरफिरे आरोपी ने घर में घूंसकर अपनी सगी बुआ के बेटे की हत्या कर दी. भाई के सिर का ऑपरेशन होने की जानकारी रहते हुए भी आरोपी ने उसका सिर सिमेंट की ईंट पर पटका. कुर्‍हा थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. पुलिस ने फरार होने की फिराक में रहे आरोपी को बस डिपो परिसर से गिरफ्तार कर लिया. मृतक युवक का नाम कुर्‍हा निवासी रितेश राजू चुंगडे (28) है. जबकि गिरफ्तार आरोपी का नाम रंजीत रायसिंग निमरोट (42) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक रितेश और आरोपी रंजीत यह एकदूसरे को हमेशा पैसे उधार देते थे और निश्चित समय पर लौटा देते थे. ऐसे में रितेश ने रंजीत से कुछ माह पूर्व पैसे उधार लिए. लेकिन इस बार रितेश को पैसे देने में देरी हो गई. रितेश के सिर का ऑपरेशन हुआ था और उसे गर्दन की भी तकलीफ थी. उपचार पर अधिक पैसे खर्च होने से उसे पैसे लौटाने में देरी हुई. लेकिन रंजीत यह रितेश की कोई बात सुनने तैयार नहीं था. वह कुछ दिनों से रितेश को पैसे लौटाने के लिए धमका रहा था. ऐसे में 16 नवंबर को रितेश के माता-पिता कौंडण्यपुर दहीहांडी के कार्यक्रम में गए थे. घर में रितेश और उसके दो बेटे हर्षल और कृष्णा ही थे. ऐसे में रंजीत दोपहर में घर पहुंचा और उसने रितेश के साथ पैसों के कारण पर से विवाद किया. विवाद इतना बढ गया कि, दोनों में मारपीट शुरु हो गई. ऐसे में रंजीत ने रितेश को सिमेंट की ईंट पर धकेल दिया. इस कारण उसके सिर पर गंभीर चोटे आ गई. घर में दो बच्चे रहने से उन्हें कुछ समझेगा नहीं, ऐसा समझकर रंजीत ने रितेश जख्मी अवस्था में पडा रहने पर उसके माता-पिता को फोन कर बताया. माता-पिता ने तत्काल घर पहुंचकर रितेश को कुर्‍हा के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती किया. हालत चिंताजनक रहने से उसे नागपुर मेडीकल कॉलेज रेफर किया गया. लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. पश्चात रितेश के पिता राजू प्रतापसिंग चुंगडे ने रंजीत के विरोध में कुर्‍हा थाने में शिकायत दर्ज की. कुर्‍हा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कुर्‍हा पुलिस ने तत्काल पहल करते हुए आरोपी को बस डिपो परिसर से भागने की फिराक में रहते समय पड लिया.

Related Articles

Back to top button