केवल 10 हजार के लिए युवक का कत्ल

तालाब में फेंक दी लाश

* देवली की घटना
वर्धा/ दि. 20 – देवली थाना अंतर्गत खर्डा परिसर में तालाब में युवक की लाश मिली. पुलिस जांच में मर्डर का खुलासा हुआ. मृतक का नाम गोपाल कुंभारे (28, तांबायेंडे) हैं. उसे घर से अगवा कर उसका कत्ल कर दिया गया. पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.
7 मई की रात तांबायेंडे निवासी गोपाल कुंभारे को बुलाने के लिए यवतमाल जिले से 6-7 लोग आए थे. आरोपियों में अनूप दाबेकर, अनिकेत काकडे, सूरज बांडेबुचे, विजय येडमे, अविनाश भोयर, धनराज कालेह, शुभम टेकाडे का समावेश रहा. घरवालों ने बताया कि आरोपियों के साथ जाने के बाद गोपाल नहीं लौटा. परिजनों ने गोपाल के अपहरण की रिपोर्ट थाने में दी.
देवली पुुलिस ने छानबीन दौरान 18 मई को गांव से 20 किमी दूर खर्डा परिसर में व्यक्ति का शव तालाब से बरामद किया. उसकी पहचान गोपाल कुंभारे के रूप में हुई. उसके बाद आरोपियों के खिलाफ अपहरण कर मर्डर करने का केस दर्ज किया गया. पुलिस तहकीकात में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने वारदात के बाद अपने कपडे जला दिए थे. आरोपियों का रिमांड लिया गया है.

Back to top button