अन्यअमरावती

आरती कैथवास की नेट परीक्षा में जोरदार सफलता

अमरावती/ दि. 26- नांदगांव खंडेश्वर तहसील की मोरगांव निवासी आरती उमेश कैथवास ने विद्यापीठ अनुदान आयोग द्बारा ली जानेवाली नेट परीक्षा पहले ही प्रयासों में उत्तीर्ण की. पुणे में डी. वाय. पाटिल महाविद्यालय से उसने अंग्रेजी विषय में पदव्युत्तर शिक्षा प्राप्त की है. उसने नेट परीक्षा में 92. 03 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. नेट परीक्षा सहायक प्राध्यापक पद के लिए अनिवार्य है. आरती के माता-पिता किसान है. फिर भी उसने पुणे जैसे शहर में अंग्रेजी विषय में शिक्षा लेकर नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है. उसकी इस सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया है. परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के संबंध में सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button