दर्यापुर के गांव-गांव में अभिजीत अडसूल का प्रचार का झंझावात
ग्रामीणों से प्रतिसाद, बुजुर्गो से संवाद और लिया आशीर्वाद
दर्यापुर/दि.20 – महायुति शिवसेना के उम्मीदवार कैप्टन अभिजीत आनंदराव अडसूल ने निर्वाचन क्षेत्र के विविध गांवों को भेंट देकर मायबाप जनता का आशीर्वाद लिया. रविवार को चुनाव प्रचारार्थ तहसील के सांगलूद, पिंपलोद, जैनपुर, अडुलाबाजार, म्हैसपुर, पाथरवीरा, नांद्रुण, सामदा, सासन आदि गांवों, कस्बो में जाकर पदयात्रा निकाली. मतदाताओं से संवाद किया. उनकी समस्याएं सुनी. विकास की दृष्टि से आगे की दिशा पर विस्तार से चर्चा की.
अभिजीत अडसूल ने घर-घर जाकर प्रचार किया. मातृशक्ति ने उनका आरती उतारकर स्वागत किया. यह भी कहा कि, मातृशक्ति अर्थात लाडली बहने धनुष्यबाण को वोट देगी. इस समय भाजपा किसान आघाडी के प्रदेश उपाध्यक्ष बालासाहब वानखडे, माणिक मानकर, मनीष कोरपे, श्रीराम नेहर, विजय मेंढे, शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल अरबट, महेंद्र भांडे, विनय गावंडे आदि उपस्थित थे. दर्यापुर से अभिजीत अडसूल को विजयी करने का संकल्प महायुति समर्थक और सामान्य वोटर्स ने व्यक्त किया है.
उल्लेखनीय है कि, अभिजीत अडसूल के लिए स्वयं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यहां आकर प्रचार कर चुके हैं. उन्हें विजयी करने की अपील कर चुके हैं. अभिजीत अडसूल पहले भी दर्यापुर के विधायक रहे हैं. उन्हें दोबारा क्षेत्र का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजे जाने की संभावना बनी है. शिवसेना, भाजपा, राकांपा और मित्र दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर अडसूल के धनुष्यबाण को विजयी करने का आवाहन कर रहे है. इससे दर्यापुर, अंजनगांव निर्वाचन क्षेत्र में लोगों में ही नवचैतन्य आ गया है.