अन्य

प्रतिस्पर्धी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे अभिजीत अडसूल

महायुति के नेताओं के फोटो व झंडे के दुरुपयोग का लगाया आरोप

अमरावती /दि.18 –    दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के तहत शिंदे गुट वाली शिवसेना के अधिकृत प्रत्याशी रहने वाले कैप्टन अभिजीत अडसूल ने अपने प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि, युवा स्वाभिमान पार्टी की टिकट पर चुनाव लड रहे प्रत्याशी द्वारा अपने प्रचार फलकों पर महायुति के नेताओं के छायाचित्र व भारतीय जनता पार्टी के झंडे का प्रयोग किया जा रहा है. जिसे महायुति के नेताओं के फोटो व भाजपा के झंडे का दुुरुपयोग कहा जा सकता है. साथ ही प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी द्वारा ऐसा करने की वजह से क्षेत्र के मतदाताओं में भी संभ्रम पैदा होने की पूरी संभावना है. अत: संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की जाये.

बता दें कि, महायुति प्रत्याशी अभिजीत अडसूल ने इस याचिका में निर्वाचन आयुक्त, अमरावती के जिलाधीश, दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन निर्णय अधिकारी व युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी को प्रतिवादी बनाया है. साथ ही कहा है कि, उन्होंने इस मामले में इससे पहले भी विगत 6 नवंबर को निर्वाचन निर्णय अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई थी. परंतु उनकी शिकायत पर कोइ ठोस कार्रवाई नहीं हुई. जिसके चलते अब अभिजीत अडसूल ने सीधे नागपुर हाईकोर्ट में अपनी याचिका दायर की है.

Related Articles

Back to top button