अन्य

फरार आरोपी आष्टी से गिरफ्तार

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

चांदूर रेलवे पुलिस को थी तलाश
अमरावती-दि.28  अपराध दर्ज होने के बाद चांदूर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र से आरोपी शेख अशफाक फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इस दौरान ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को उक्त जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने वर्धा जिले के आष्टी बस स्टैंड परिसर से आरोपी शेख अशफाक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को चांदूर रेलवे पुलिस के हवाले किया.
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शेख अशफाक शेख चांद (39, शिवाजी नगर, चांदूर रेलवे, फिलहाल आष्टी जिला वर्धा) के खिलाफ चांदूर रेलवे पुलिस थाने में दफा 363, 452, 504, 506, 34, सहधारा 4/25 आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज है. तब से वह फरार था. इस अपराध में कुछ आरोपी नाबालिग लडकी को भगा ले गए थे. फरार आरोपी की खोज करते समय अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, फिलहाल आरोपी आष्टी में रह रहा है. इसके आधार पर खोज करते हुए पुलिस आष्टी पहुंची. वहां बस स्टैंड परिसर में शेख अशफाक दिखाई दिया. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर चांदूर रेलवे पुलिस ने की. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक तसीलम शेख, त्र्यंबक मनोहर, शरद माहुलकर, उमेश बुटले, चंद्रशेखर खंडारे, नितेश तेलगोटे के दल ने की.

 

Related Articles

Back to top button