सोलापुर, अहमदनगर, सांगली में एसीबी ने की कार्रवाई
सहायक सरकारी वकील समेत पांच लोगो पर कसा सिकंजा

पुणे /दि. 11– एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीमों ने एक दिन में सोलापुर, सांगली और अहमदनगर में चार कार्रवाईयों को अंजाम देते पांच लोगों पर शिकंजा कसा है. इनमें महिला पटवारी, सहायक सरकारी वकील, महावितरण का जूनियर इंजीनियर और वकील शामिल है. इस कार्रवाई में 92 हजार रुपए की रिश्वत पकडी गई है. सोलापुर में वकील दयानंद मल्लिकार्जुन माली ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. एसीबी ने पहली किश्त के रूप में 20 हजार रूपए लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ 35 साल की एक महिला ने सोलापुर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला के खिलाफ सब रजिस्ट्रार, सहकारी समिति, पुणे की अदालत में साहूकारी के मामले में की गई अपील की सुनवाई हो रही है. इसका फैसला उसके हक में सुनाने के लिए रिश्वत मांगी थी. दूसरी कार्रवाई में बिजली कनेक्शन देने लिए इस्टीमेट तैयार कर आगे की कार्यवाही करने के लिए दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए महावितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. उनका नाम साईनाथ नामदेव सनगर है. इसके अलावा अहमदनगर विरोधी विभाग ने कृषि भूमि की खरीद का पंजीकरण करने के लिए 50,000 रूपए की रिश्वत मांगने वाली पटवारी निकिता जीतेंद्र शिरसाठ और उसकी निजी सहायक संकाडे रंजीत सासाने को पकडा है. सांगली एसीबी के टीम ने एक कार्रवाई में सहायक लोक अभियजक एड. सोमनाथ काकासो माली को 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.