समृद्धि महामार्ग पर लक्झरी बस के साथ हादसा, 3 की मौत
बस चालक को लग गई थी नींद की झपकी, तेज रफ्तार बस जाकर टकराई कंटेनर से
* तलेगांव दशासर में वाढोणा-शिवणी के बीच चैनल नंबर-128 पर हुई दुर्घटना
* हादसे के बाद बस चालक हुआ मौके से फरार, बस का अगला हिस्सा चकनाचूर
अमरावती /दि.25- समिपस्थ तलेगांव दशासर परिसर से होकर गुजरने वाले नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे पर वाढोणा से शिवणी के बीच चैनल क्रमांक-128 पर आज तडके एक तेज रफ्तार लक्झरी बस सामने चल रहे कंटेनर से जा भिडी. इस हादसे के चलते बस में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य कुछ यात्रियों को चोट लगने की खबर सामने आयी है. इस हादसे में लक्झरी बस का अगला हिस्सा कंटेनर से टकराने के बाद काफी हद तक चकनाचूर हो गया है. वहीं हादसे के तुरंत बाद लक्झरी बस का चालक मौके से भाग निकला.
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक निजी ट्रैवल्स की यह लक्झरी बस अहमदनगर से रायपुर की ओर जाने हेतु निकली थी और आज तडके तलेगांव दशासर परिसर से गुजरने वाले समृद्धि एक्सप्रेस वे से होकर गुजर रही थी. इसी समय बस के चालक को नींद की झपकी लग गई तथा उसका बस से नियंत्रण छूट गया. जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कंटेनर से जा टकराई. यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि, बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. साथ ही बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही तलेगांव दशासर पुलिस सहित महामार्ग पुलिस तथा रेक्स्यू पथक तुरंत मौके पर पहुंचे तथा बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं मौके का पंचनामा करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. तलेगांव पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है.