अन्यविदर्भ

युवक के छाती में दर्द होने से इंडिगो विमान का आकस्मिक लैंडींग

नागपुर/दि.12– कोलकाता-पुणे इंडिगो एअरलाईन्स के फ्लाईट क्रमांक 6 ई-6462 विमान में सफर कर रहे विक्की इंगले (38) नामक युवक को सोमवार को अचानक छाती में दर्द होने लगा. युवक को हो रही तकलिफ को ध्यान में रखते हुए इस विमान का स्थानीय डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हवाईअड्डे पर आकस्मिक लैंडींग किया गया.

हवाईअड्डे पर तैनात किम्स-किंग्जवे अस्पताल के वैद्यकीय दल युवक की प्राथमिक जांच की. पश्चात उसे अस्पताल ले जाया गया. बाह्य रुग्ण विभाग में जांच करने पर युवक की हालत गंभीर न रहने की बात स्पष्ट हुई. पश्चात उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई और विमान कुछ समय बाद पुणे की तरफ उडान भरता हुआ रवाना हुआ.

Back to top button