अकोट/ दि.3 – पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले वेस अकोट निवासी अश्विन अमृतलाल शेजपाल (44) नामक व्यक्ति परिवार के साथ खामगांव में उनके रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह के लिए गए थे. तब उनके अकोट स्थित घर में उनके वृध्द माता-पिता व एक बेटी घर पर थी. उस समय दो अज्ञात पुरुष व दो महिला यह चेहरे पर स्कॉर्फ बांधकर क्या आपने कोरोना का टीका लगाया, इस बाबत पूछताछ करने के लिए आये थे. उनका कहना था कि वे कोरोना का टीका न लगाने वालों का सर्वेे कर रहे है. इसी दौरान उन्होंने अश्विन शेजपाल के घर में जबरन घुसकर उनके माता-पिता और लडकी का मुंह जबरन बंद किया व हाथपैर बांधकर घर से 2700 रुपए नगद, एक मोबाइल इस तरह कुल 29 हजार 700 रुपए का माल जबरन चुरा लिया था. अकोट पुलिस ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ यह मामला दफा 394, 452, 506, 34 के तहत दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी पर पुलिस ने आरोपी विठ्ठल नामदेव टवरे (50), वैशाली विठ्ठल टवरे (45, दोनों शिवाजी नगर, अकोट), संगम गणेशराव ठाकरे (32), सागर गणेश ठाकरे (30), अमृता संगम ठाकरे (25, येवदा, दर्यापुर), सीमा विजय निंबोकार (3र्5ें नर्सिंग कॉलोनी, अकोट) यह कार्रवाई अकोट के पुलिस अधिक्षक श्री श्रीधर के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत, जांच अधिकारी पीआई प्रकाश अहिरे के नेतृत्व में डीबी स्क्वाड के पुलिस उपनिरीक्षक राजेश जवरे, पुलिस हेड काँस्टेबल उमेश सोलंके, उमेश पराये, राजेश वसे, सुलतान पठान, गोपाल उघडते, गोपाल बुंदे, विजय चव्हाण, विजय सोलंके, दिलीप तायडे, वसीम शेख, अंकुश डोबाले, विशाल दाडले आदि ने की है.