अन्यअमरावतीमहाराष्ट्र

देवांश और नमन कलंत्री को आचार्य श्री ने पहनाई माला

गीता जिज्ञासु परीक्षा उत्तीर्ण

अमरावती/दि. 4– रामजन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि ने देवांश और नमन कलंत्री को गीता जिज्ञासु परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए माला पहनाकर आशीर्वाद दिया. अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री के पौत्र देवांश और नमन को स्वामी जी ने दुलार कर उन्हें आशीर्वाद दिया. देवांश ने 9 वर्ष की आयु में गीता परिवार द्वारा आयोजित ‘गीताव्रती’ परीक्षा में सुवर्ण पदक प्राप्त किया. वहीं 7 वर्ष के नमन ने भी 6 वर्ष की आयु में ‘गीता जिज्ञासु’ परीक्षा उत्तीर्ण की है.

उनकी माताजी विजयालक्ष्मी आनंद कलंत्री ने हाल ही में पुराण विषय पर आयोजित परीक्षा में प्रशस्ती पत्र प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि, दोनों बालक देवांश और नमन एकादशी का व्रत भी रखते हैं. वे फसल मंडी के व्यवसायी रोहन उर्फ आनंद कलंत्री के पुत्र हैं. परतवाडा के व्यवसायी राजेंद्र एवं शुभांगी चांडक के दोएते हैं.

Back to top button