अन्यअमरावती

205 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई

शहर यातायात पुलिस का विशेष अभियान

अमरावती/दि.18- 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शहर यातायात पुलिस व्दारा नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालको के खिलाफ विशेष अभियान छेडकर कार्रवाई की गई. मोबाइल के माध्यम से ट्रेफिक पुलिस ने 205 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने पेंडिंग जुर्माने की राशि वसूल की. 4 वाहनों को डिटेन भी किया.
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शहर के तीनो उडानपुल पूरी तरह से बंद रखे गए थे. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया था. ट्रेफिक पुलिस विभाग व्दारा भी वाहनों के नियम तोडनेवाले वाहन चालक के खिलाफ विशेष अभियान छेडा गया. शहर के पंचवटी चौक, गाडगेनगर चौक, इर्विन चौक, राजकमल चौक, राजापेठ चौक, यशोदानगर चौक, दस्तुरनगर चौक, गोपालनगर टी पाईंट, जूनीबस्ती बडनेरा, नईबस्ती बडनेरा आदि जगह पर फिक्स पाईंट लगाकर कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने ट्रिपल सीट मोटर साइकिल चलानेवाले 175 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 261 केसस बनाए. मोबाइल के माध्यम से 205 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जबकि इसके पहले हुई कार्रवाई के पेंडिंग जुर्माने में से 8 रुपए वसूल किए गए.

Back to top button