सुसाइड नोट वायरल करने वाली महिला एसीएफ पर होगी कार्रवाई
वन विभाग ने दिये संकेत, जल्द होगा तबादला
अमरावती- / दि. 5 मेलघाट क्षेत्रिय वनविभाग के घटांग में महिला सहायक वन संरक्षक ने खुद का सुसाइड नोट वायरल कर वन विभाग को बदनाम किया. वी. पी. वसव के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव दिया गया है. इसके अनुसार नागपुर के वनबल भवन सूत्रों के अनुसार उनका तबादला जल्द ही तय है. वसव को एक लिखित नोटीस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. इस वजह से उन्हें कुछ दिनों में मेलघाट से तबादले पर भेजे जाने का लगभग तय माना जा रहा है.
महिला सहायक वन संरक्षक वी. पी. वसव ने बीते 10 अप्रैल को एक सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायलर किया. उसकी इस हरकत से वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विवाद के दायरे में फंस गए. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हरिसाल की वनमंडल अधिकारी दीपाली चव्हाण ने 25 मार्च 2021 के दिन सरकारी आवास पर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. जिससे वन विभाग को काफी मुशिबतों का सामना करना पडा. इससे जैसे-तैेसे बाहर निकलने का प्रयास वन विभाग व्दारा किया जा रहा था. इस बीच महिला सहायक वन संरक्षक वी. पी. वसव ने सोशल मीडिया पर खुद का सुसाइड नोट वायरल कर तहलका मचा दिया. वन संरक्षक जी. के. अनारसे की अध्यक्षता में वन अभिलेख कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी मोईन अहमद, सहायक वनसंरक्षक ज्योती पवार की अध्यक्षता में समिति के सदस्यों ने एसीएफ वसव का बयान दर्ज किया. विशेष बात यह है कि, इस जांच समिति ने जांच के पश्चात आला वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भेजी है. फिलहाल समझाईश दी गई है. आने वाले वक्त में तबादले का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा, ऐसी जानकारी अमरावती प्रादेशिक विभाग के मुख्य संरक्षक जी. के. अनारसे ने दी.