अन्य

‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में सक्रिय सहभाग लें : जिलाधिकारी

विद्यार्थी-पालक व शिक्षकों को आवाहन

अमरावती/ दि.31 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से देश के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व पालकों के साथ 1 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे सीधे संवाद साधेंगे. यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन तौर पर संवाद साधेंगे, और विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनावमुक्त कैसे रहे इसको लेकर मार्गदर्शन करेंगे.
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में अपने प्रश्न व विचारhtt://ww.navodaya.gov.in/nvs-school/AMRAVATI/en/home/ इस संकेत स्थल पर अपलोड कर सकते है. यह कार्यक्रम दूरदर्शन के सभी चैनलों तथा आकाशवाणी के सभी राष्ट्रीय चैनलों व शिक्षा मंत्रालय के अधिकृत यूट्यूब चैनल पर एक ही समय प्रसारित किया जाएगा. ऐसी जानकारी नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ससिंद्रन सिके ने दी. इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में विद्यार्थी, पालक तथा शिक्षक सहभाग ले ऐसा आवाहन जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया.

Related Articles

Back to top button