अन्यदेश दुनिया

अभिनेत्री सुचंद्रा दासगुप्ता की दुर्घटना में मृत्यु

कोलकाता दि.22– प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री सुचंद्र दासगुप्ता (29) की कोलकाता के बारानगर में शनिवार की रात हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
सुचंद्रा यह शनिवार की रात सीरियल का चित्रीकरण पूर्ण कर दुपहिया से घर लौट रही थी, उस वक्त तेज गति से आ रहे ट्रक की ठोस लगने से यह दुर्घटना हुई. इसमें सुचंद्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दरमियान इस दुर्घटना के पश्चात वहां जमे लोगों ने पुलिस पर यातायात नियंत्रण में लापरवाही बरतने का आरोप करते हुए प्रदर्शन किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने परिस्थिति को नियंत्रण में लाया. दरमियान पुलिस ने ट्रक जप्त कर ट्रक चालक को ताबे में लिया है.
गौरी एलो इस बंगाली सीरियल के कारण फेेमस हुई सुचंद्रा दासगुप्ता के निधन से उसके चहेतों की ओर से व बंगाली फिल्म जगत द्वारा दुख व्यक्त हो रहा है.

Back to top button