
* आम आदमी का गडबडाया बजट
अमरावती/दि.23 – आम आदमी के लिए दाल और सब्जियों में लहसुन का तडका लगाना अब काफी महंगा साबित हो रहा है. थोक बाजार में लहसुन के भाव लगभग 200 रुपए प्रति किलो होने के बावजूद भी खुदरा में लहसुन की कीमतें नहीं घटी है. खुदरा में लहसुन 480 रुपए प्रति किलो बिकने से आम आदमी के भोजन का जायका बिगड गया है. आसमान छू रहा लहसुन अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है. हालांकि बाजार में लहसुन की आवक भी कम है. उधर खुले बाजार में नया अदरक 100 रुपए प्रति किलो बताया जा रहा है.
* चार गुना बढी कीमतें
वैसे तो लहसुन की कीमतें बढने के कारण जनवरी से ही आम आदमी की रसोई में लहसुन की एंट्री नहीं है. आज लहसुन के भाव खुदरा बाजार में 480 रुपए चल रहे हैं. जिसके कारण अब लहसुन आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है. खुले बाजारों में पिछले कुछ महीनों से लहसुन की कीमत चार गुना बढ गई है. प्याज और लहसुन के विक्रेता के अनुसार पिछले 6 माह से लहसुन की आवक कम है. बताया जाता है कि, लहसुन का उत्पादन कम होने की वजह से लहसुन की कीमतें बढती जा रही हैं. सब्जी मंडी में कुछ दिनों से नए लहसुन की भी आवक होने लगी है. वैसे तो ठंड के कारण लहसुन की मांग भी बढी है. जानकारी के अनुसार नवंबर माह के अंत तक खुदरा बाजारों में भी लहसुन की कीमतें घट जाएंगी. लहसुन के आसमान छूते भावों के कारण आम आदमी की थाली में लहसुन की चटनी गायब हो गई है. घरों और होटलों में लहसुन की चटनी चटखारे लेकर खाई जाती है.
* सब्जियों के खुदरा भाव (रुपए-प्रति किलो)
आलू – 40
लाल आलू – 45
प्याज – 60
लाल प्याज – 50
टमाटर – 50
भिंडी – 80
मटर – 80
कचालू (अरबी) – 120
तुरई – 80
करेला – 80
ढेमसा – 80
टोंडली – 80
बैंगन – 60
बैंगन बडा – 80
ककडी – 40
गाजर – 120
बीट – 80
नींबू – 3 रु. प्रति नग
धनिया – 100
गावरानी धनिया – 100
मिर्ची मोटी – 120
मिर्ची बारीक – 60
अदरक – 100
लहसुन – 480
लहसुन हरी – 400
सिंगडी – 240
कैरी – 100
कैरी तोता – 100
गोबी – 60
पत्ता गोबी – 60
शिमला मिर्च – 60
हरा प्याज – 80
पालक – 40
मेथी – 80
घोलभाजी – 80
लौकी – 40
बीह (कमल ककडी) – 200
गवारफल्ली – 100
पुदीना – 10
बरबटी – 80
शलगम – 100
मूली – 10 रु. प्रति नग
कवला – 60
चना दाना – 360
बींस – 100
कच्चा टमाटर – 80