
नागपुर/दि.20– शीतसत्र चल रहा है. नर्सरी की शाला नहीं. नर्सरी के बालकों के बारे में मुझसे प्रश्न न करें. यह कहते हुए भाजपा विधायक नीतेश राणे ने शिवसेना उबाठा नेता आदित्य ठाकरे पर तंज कसा. सत्र के आखिरी दिन पत्रकारों ने ठाकरे के 14 दिनों के कामकाज पर राणे से प्रश्न किया था. राणे ने कहा कि संजय राउत आज ईवीएम और वीवीपैट पर आक्षेप ले रहे हैं. उनका लीडर ग्रामपंचायत चुनाव भी नहीं जीत सकता. शिवसेना के 18 सांसद चुनकर आने पर ईवीएम में दोष नहीं था क्या? अब सिर से मोदी जी का हाथ हटते ही एक भी सांसद चुनकर न आने का डर सता रहा है. इसलिए ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. राणे ने कहा कि इंडिया आघाडी की बैठक में खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने आम आदमी पार्टी और ममता बनर्जी ने समर्थन किया. उद्धव ठाकरे बगैर समर्थन दिए महाराष्ट्र लौट आए. ठाकरे को प्रधानमंत्री पद के सपने तो नहीं दिखाई दे रहे? यह ताना भी राणे ने मारा.