अन्य

कैदियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट अमरावती के जेल में दो क्वारेंटाइन सेंटर

जेल में ही बनाया गया कोविड-१९ विशेष कक्ष अकोला के जेल में अब तक ८३ कैदी कोरोना पॉजिटीव

प्रतिनिधि/ दि.२५

अमरावती– लगातार कोरोना पॉजिटीव मरीजों की संख्या तेजी से बढती हुई देख अमरावती का जेल प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. कच्चे कैदियों के लिए अंध विद्यालय में अस्थायी जेल (क्वारेंटाइन सेंटर) की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जेल में भेजे जाने वाले कैदियों के लिए विशेष तोैर पर दो अलग-अलग क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गए है. अमरावती के जेल में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटीव कैदी नहीं पाया गया. दूसरी तरफ विभाग के ही अकोला जेल में अब तक ८३ कोरोना पॉजिटीव कैदी पाये गये है. उनके लिए जेल में ही विशेष तौर पर कोविड-१९ कक्ष तैयार किया गया है. वहीं डॉक्टर भी नियुक्त किये गए है. अमरावती जेल में कोरोना से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था कोरोना वायरस की वजह से निर्माण हुई नाजूक स्थिति को देखते हुए अमरावती जेल प्रशासन की ओर से काफी एहतियात बरती जा रही है. पकडे जाने वाले छोटे व कच्चे कैदियों को रखने के लिए भिवापुरकर अंध विद्यालय में अस्थायी जेल तैयार किया गया है. इसी जगह मरीजों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा जेल में ले जाया जाने वाले सजायाफ्ता कैदियों को जेल में सजा काट रहे कैदियों के संपर्क में न ले जाते हुए उन्हें जेल में तैयार किये गए दो क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाता है. पहले क्वारेंटाइन सेंटर में १५ दिन बीत जाने के बाद भी वहां से निकालकर दूसरे क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाता है. इस दौरान अगर कैदियों को जमानत मिल जाती है तो पुराने कैदियों के पास न ले जाते हुए इससे पहले ही क्वारेंटाइन सेंटर से उन्हें छोड दिया जाता है. अगर किसी कैदी को लंबी सजा मिली है तो उसे पहले दोनों क्वारेंटाइन सेंटर से गुजरने के बाद याने करीब एक माह के बाद जेल के कैदियों के साथ रखा जाता है. इस तरह जेल प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्कता और कोरोना वायरस से निपटने के लिए सक्त कदम एख्तियार कर रहे है.  अकोला जेल में लगातार बड रही कोरोना मरीजों की संख्या अकोला जेल प्रशासन ने कैदियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किये. मगर कोरोना वायरस जेल के अंदर भी पहुंच गया. कल शुक्रवार के दिन प्राप्त हुए रिपोर्ट के अनुसार नए १५ कैदी कोरोना वायरस की चपेट में आये है. जेल में बंद कैदियों में कोविड-१९ के लक्षण दिखाई देने के बाद प्रभारी जेल अधिक्षक निर्मल सुभाष ने कैदियों के स्वास्थ्य की जांच करवाई थी. २१ जून को मिली रिपोर्ट के अनुसार १८ कैदी पॉजिटीव पाये गए. इसके बाद जेल के अधिकारी, कर्मचारी व कैदियों की जांच के पश्चात ५० कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटीव आयी. कल शुक्रवार २४ जुलाई को १५ कैदी संक्रमित पाये गए. जिससे अब तक जेल में सजा काट रहे ८३ कैदी कोरोना पॉजिटीव हुए है. जेल में बंद कैदी कोरोना पॉजिटीव पाये जाने के कारण जिला प्रशासन के आदेश पर कारागृह के बैरेक क्रमांक ५ में कोविड-१९ के लिए विशेष कक्ष बनाया गया है. इस जगह पॉजिटीव मरीजों को रखा गया है. जेल प्रशासन ने इन पॉजिटीव मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था कर दो डॉक्टरों की नियुक्ति की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button