अमरावती/दि.16– पिछले कुछ दिनों से शहर सहित जिले में जारी चुनावी प्रचार तोपे दो दिन बाद शांत होनेवाली है. 18 नवंबर की शाम 5 बजे यह चुनावी प्रचार बंद होनेवाला है. इस कारण सभी उम्मीदवारों की धडकने अब बढ गई है.
विधानसभा चुनाव का वातावरण अब काफी गरमाने लगा है. प्रमुख उम्मीदवारों में होनेवाला चुनावी मुकाबला काफी गरमाने लगा है. अब प्रचारकार्य के लिए दो दिन शेष है. 18 नवंबर की शाम 5 बजे प्रचार तोपे शांत होनेवाली है. पश्चात छिपे मार्ग से प्रचार शुरु होगा. 20 नवंबर को होनेवाले मतदान के लिए प्रशासन की तरफ से जोरदार तैयारी की जा रही है. जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जोरशोर से प्रचारकार्य शुरु है. अनेक दिग्गज नेताओं की सभा से राजनीतिक वातावरण गरमाने लगा है. उम्मीदवार और उनके समर्थकों की तरफ से काफी प्रयास किए जा रहे है. प्रचार सभा, पदयात्रा, सम्मेलन, बैठकों के दौर पिछले कुछ दिनों से जोरशोर से जारी है. अब प्रचार में सभी दल जोर लगा रहे है. प्रचार के लिए भोंगे, बैनर्स, स्टिकर्स, स्क्रिन वॉल का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है. सुबह से श्याम तक उम्मीदवारों के प्रचार से शहर के सभी इलाके गूंज रहे है. 18 नवंबर की शाम 5 बजे प्रचार तोपे शांत होनेवाली है. पश्चात उम्मीदवार छिपे मार्ग से प्रचार करेंगे. विशेष यानी मतदान के पूर्व अनेक राजनीतिक गतिविधियां तेज होने के संकेत वर्तमान की राजनीतिक परिस्थिति से देखने मिल रहे है. उम्मीदवारों के लिए आगामी कुछ दिन महत्वपूर्ण रहनेवाले है.
* अचलपुर में तीन उम्मीदवारों को नोटिस
अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों के खर्च की दूसरी जांच संपन्न हुई. इसमें खर्च प्रस्तुत न करनेवाले तीन उम्मीदवारों नोटिस दी गई. उम्मीदवारों के खर्च पर देखरेख रखने के लिए खर्च निरीक्षक के रुप में उमा माहेश्वरी की नियुक्ति की गई है. तीन उम्मीदवारों को 48 घंटे के भीतर चुनाव खर्च का लेखाजोखा अचलपुर के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय परिसर के नए प्रशासकीय भवन में प्रस्तुत करनेबाबत नोटिस दी गई है.
* जिले में पार्टी के 79 और निर्दलीय 81 उम्मीदवार
जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रचार 18 नवंबर की शाम 6 बजे शांत होनेवाला है. अब केवल दो दिन शेष है. इस कारण जिले के दो हजार गांव तक पहुंचने के लिए 160 उम्मीदवारों को पसीना बहाना पड रहा है. जिले में राजनीतिक दलों के 79 तथा निर्दलीय 81 उम्मीदवार है. मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व उन्हें प्रचारकार्य रोकने के आयोग के निर्देश है.