अन्य

विधानसभा के लिए मतदान के बाद ‘राजकुमार पटेल हाजिर हो’….!

अदालत में हाजिर, फिर से धारणी रवाना

परतवाडा/दि.23-विगत कई वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में रहने से विविध प्रसंगों में तनाव में आकर तथा प्रशासकीय अधिकारी और कर्मचारियों के साथ जनता के लिए विवाद करते दौरान विविध मामले दर्ज रहने वाले मेलघाट के निवर्तमान विधायक शुक्रवार को तारीख पर हाजिर हुए. राजकुमार पटेल हाजिर हो…! यह आवाज अदालत परिसर में गूंजी और कईयों की नजरें दरवाजे की दिशा से लगी.
मेलघाट विधानसभा में निर्वाचन क्षेत्र के निवर्तमान विधायक राजकुमार पटेल 20 नवंबर को मतदान होने के बाद 21 नवंबर को फिर से अपने काम में जुटे. 22 नवंबर को नतीजे लगने से पूर्व उनपर दर्ज मामले के संदर्भ में अचलपुर कोर्ट में हाजिर हुए. राजकुमार पटेल पर मामला जनता के न्यायिक अधिकार के लिए विवाद करते समय प्रशासन के साथ हुई बहस से दर्ज हुआ. कई प्रकरण हल होने पर भी कुछ प्रकरण संदर्भ में कोर्ट में तारीख पे तारीख शुरु है. निवर्तमान विधायक राजकुमार पटेल ने मतदान के बाद गुरुवार को हमेशा की तरह धारणी के निवासस्थान पर नीम के पेड के नीचे जनता दरबार लगाया. वह दिनचर्या हमेशा की तरह रहने पर भी शुक्रवार को अचलपुर कोर्ट में तारीख पर हाजिर होना पडा. तारीख पर हाजिरी लगाकर राजकुमार पटेल ने अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से भेंट कर संवाद किया और मतगणना के लिए धारणी रवाना हुए.

Back to top button