अन्यअमरावतीमुख्य समाचार

एमरंजंसी लोडशेडिंग को लेकर प्रहारी हुए आक्रमक

महावितरण विभाग की बिजली काटने पहुंचे मुख्य कार्यालय

दिया 25 दिन का अल्टीमेटम
अमरावती/ दि. 1– पिछले 25 दिनों से बारिश का नामो निशान नहीं है. एक ओर खरीफ की फसल पकने को आई है. वही दुसरी ओर जिले में हो रही एमरजंसी लोड शेडिंग के कारण किसानों को खेत में पानी नहीं मिल पाने के कारण प्रहार जन शक्ती पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिवाजी नगर के महावितरण मुख्य कार्यालय पर धावा बोलकर 25 दिनों के भीतर एमरजंसी लोडशेडिंग बंद करने की मांग के साथ ही मांग न पुरी होने पर कार्यालय की की बिजली काटने की चेतावनी दी.
प्रहार जनशक्ती पार्टी के जिला प्रमुख छोटु महाराज वसु व महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर को संगठन के कार्यकर्ता व किसान बड़ी संख्या में शिवाजी नगर स्थित महावितरण विभाग कार्यालय पर धमके. जोरदार नारे बाजी के बीच प्रहारियों ने आक्रमक रुप दिखाते हुए हाथ में बिजली काटने का आकोड़ा लेकर कार्यालय पर ठिया आंदोलन किया. आंदोलनकारियों की मांग थी कि जिले में अचानक ही लोडशेडिंग शुरु करने से किसानों को खेतों में पानी नहीं मिल पा रहा है. वैसे भी 25 दिन से उपर हो चुका बारिश का नामों-निशान नहीं होने से पकी हुई फसल बर्बाद होने की कगार पर है. लोडशेडिंग के कारण जिले की आम जनता भी परेशान है. अगर जल्द ही लोडशेडिंग बंद नहीं की गयी तो प्रहार संगठन की ओर से अचानक पहुंचकर महावितरण कार्यालय की बिजली काट दी जाएगी. फिर जैसे जनता अंधेरे में रहती है. वैसे ही अधिकारी भी अंधेरे में रहने पर मजबुर हो जाएगे. आंदोलनकारियों ने मुख्य कार्यकारी अभियंता कुलकर्णी को निवेदन सौंप कर इस समस्या पर जल्द निपटारा करने की मांग रखी. इस समय छोटु वसु महाराज, बंटी रामटेके, गोलुभाऊ पाटील,शाम इंगले, उमेश मेश्राम, चंदु खेडकर, सुधीर मडके, विक्रम जाधव, राव साहेब गोंडाने, गुड्डु ढोरे, तन्मय पाचघरे, निलेश ठाकुर, निलेश पानसे, मनीष पवार, वृक्षभ मोहोड़, राहुल ठाकरे, समीर भाई, प्रशांत शिरभाते, सुधीर उगले(सरपंच,वलगांव), शेषराव धुले सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button