नई दिल्ली/दि.19 – विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले ‘घडी’ चुनाव चिन्ह मामले में अजीत पवार गुट को बडी राहत मिली है. सर्वोच्च न्यायालय में ‘घडी’ चुनाव चिन्ह को लेकर याचिका दायर की गई थी. इस मामले में आज न्यायाधीश सूर्यकांत के समक्ष सुनवाई होनी थी. किंतु किसी कारणवश आज होनेवाली सुनवाई को टाल दिया गया है. जिसमें अजीत पवार गुट को बडी राहत मिली.
‘घडी’ चुनाव चिन्ह का मामला न्याय प्रविष्ट है. न्यायालय का अंतिम निर्णय आने तक यह चुनाव चिन्ह नहीं दिया जा सकता, ऐसा उल्लेख हर जगह करने के तथा शरद पवार का फोटो कहीं भी न इस्तेमाल किए जाने के निर्देश सर्वोच्च न्यायालय द्बारा 13 नवंबर को अजीत पवार गुट को दिए गये थे और निर्देश पर अमल करते हुए सबूतों के साथ आज 19 नवंबर को सुनवाई के दौरान प्रस्तुत करने केे लिए कहा गया था. आज इस मामले में सुनवाई टल जाने से अजीत पवार गुट को बडी राहत मिली है.