नागपुर/दि.9– अकोला, लातूर और संभाजीनगर के सरकारी हॉस्पिटल पब्लिक प्राइवेट पार्टनशीप में चलाने देने की जानकारी वैद्यकीय शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने शुक्रवार को विधान परिषद में दी.
सांगली सिविल हॉस्पिटल में केवल 400 बेड की सुविधा है. सांगली जिला, उत्तर कर्नाटक, कोकण, सोलापुर जिले का सांगोला, जयसिंगपुर शिरोल, कोल्हापुर जिले का इचलकरंजी आदि परिसर के मरीज इस अस्पताल में उपचार लेने के लिए आते रहने की बात अक्तूबर 2023 में प्रकाश में आई है. उपलब्ध वैद्यकीय साधन सामग्री कम है. यहां मरीजों की संख्या अधिक है. अस्पताल में सिटीस्कैन व एमआरआई मशीन उपलब्ध न रहने से जांच करने के लिए आनेवाले मरीजों की असुविधा होने का प्रश्न विधायक प्रवीण दटके, गोपीचंद पडलकर ने विधान परिषद में उपस्थित किया. इस पर जवाब देते हुए हसन मुश्रीफ ने कहा कि संस्था में जिला वार्षिक योजना के तहत सिटीस्कैन मशीन खरीदी के लिए अनुदान मंजूर किया गया है. साथ ही सिविर हॉस्पिटल सांगली यह संस्था शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय मिरज संस्था से सलंग्न रहने से यहां सभी जांच की जाती है.