नवमतदाताओं के साथ ही पुराने व बुजुर्ग मतदाता को भी सेल्फी प्वॉईंट का रहा आकर्षण
कई बुजुर्गों व संपत्तियों ने मतदान पश्चात निकाली सेल्फी प्वॉईंट पर फोटो
अमरावती/दि.22– विगत बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप अभियान के तहत मतदाता जनजागृति हेतु विभिन्न उपायों पर अमल किया गया. जिसके तहत मतदान वाले दिन सभी मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वॉईंट भी बनाया गया था, ताकि मतदान कर चुके मतदाता वहां खडे रहकर अपने फोटो खिंचवा सके. यह सेल्फी प्वॉईंट पहली बार मतदान करने पहुंचे नवमतदाताओं के साथ-साथ पूराने व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. जहां पर युवा मतदाताओं के साथ ही मध्यम आयु व वरिष्ठ आयु वर्ग वाले बुजुर्गों तथा कई दम्पतियों ने खडे रहकर अपने बाये हाथ की तर्जनी पर लगी मतदान वाली स्याही दिखाते हुए अपने फोटो खिंचवाये. जिसके चलते सोशल मीडिया पर मतदान वाली सेल्फियों की अच्छी खासी धूम रही.
उल्लेखनीय है कि, विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही चुनाव को लेकर अच्छी खासी धामधूम रही. साथ ही लीक से हटकर रहने वाले रील्स, फोटो व वीडियो के जरिए युवाओं ने विधानसभा चुनाव के प्रचार में अलग ही रंग ला दिया था. चुनाव की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपने लिए सोशल मीडिया संभालने वाली एक स्वतंत्र व्यवस्था भी चलाई. जिसके लिए स्वतंत्र वॉर रुम को तैयार रखा गया. साथ ही प्रत्येक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने उम्मीदवारों का प्रचार करने हेतु सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो, रील बनाकर वायरल किये, जिन्हें और अधिक वायरल करने का काम युवा मतदाताओं द्वारा किया गया. ऐसे में चुनाव को लेकर सोशल मीडिया का प्रयोग करने में निर्वाचन आयोग भी पीछे नहीं रहा और निर्वाचन आयोग द्वारा भी मतदाताओं को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेजते हुए मजबूत लोकतंत्र हेतु मतदान आवश्य करने का आवाहन किया गया. जिसके इस बार काफी सार्थक परिणाम भी दिखाई दिये. साथ ही साथ निर्वाचन आयोग द्वारा मौजूदा दौर के ट्रेंड को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं हेतु सेल्फी प्वॉईंट भी बनाये गये थे. जहां पर खडे रहकर कई लोगों ने मतदान करने पश्चात अपने बाये हाथ की तर्जनी पर लगे स्याही के निशान को दिखाते हुए अपने फोटो व वीडियो बनाये. जिन्हें वॉट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया गया. साथ ही साथ कई दम्पति व परिवारों ने भी मतदान के बाद सेल्फी लेते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जिसे देखकर अन्य मतदाता भी काफी हद तक मतदान करने हेतु प्ररित हुए.
* युवाओं में दिखा विशेष उत्साह
युवा मतदाताओं विशेषकर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवक व युवतियों में मतदान को लेकर विशेष उत्साह दिखाई दिया. ऐसे कई युवा अपने माता-पिता के साथ मतदान करने हेतु मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मतदान करने के बाद उन्होंने बडे उत्साह के साथ सेल्फी प्वॉईंट पहुंचकर अपना व अपने परिवार का फोटो भी खिंचवाया. साथ ही युवा मतदाताओं द्वारा अपनी मित्रमंडली को अपने बाये हाथ की तर्जनी पर लगे स्याही के निशान को भी बडे उत्साह के साथ दिखाते हुए फोटो सेशन भी किया गया.